Edited By Vatika,Updated: 17 Dec, 2020 09:47 AM

कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन में पंजाबी पूरा योगदान दे रहे हैं।
रामां मंडी(परमजीत): कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन में पंजाबी पूरा योगदान दे रहे हैं। इसके तहत कड़ाके की ठंड में दिल्ली के बार्डर पर डटे आंदोलनकारी किसानों के लिए गांव मलकाना के निवासियों द्वारा सांझे रूप में 10 क्विंटल खोये की पिन्नियां तैयार कर भेजी जा रही हैं।
गांव वासियों ने बताया कि ठंड में किसानों की सेहत को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा सांझे रूप में दूध, देसी घी व अन्य सामग्री एकत्रित कर 10 क्विंटल खोये की पिन्नियां तैयार की जा रही हैं, और गांव वासी दिल्ली धरने पर बैठे किसानों के लिए पिन्नियां लेकर रवाना होंगे।