Edited By Kalash,Updated: 30 Nov, 2023 06:17 PM

नवांशहर व आसपास के क्षेत्र में हुई बारिश तथा पहाड़ों पर बिछ रही बर्फ की सफेद चादर के चलते तापमान में करीब 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई
नवांशहर (त्रिपाठी): नवांशहर व आसपास के क्षेत्र में हुई बारिश तथा पहाड़ों पर बिछ रही बर्फ की सफेद चादर के चलते तापमान में करीब 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार नवांशहर में 21.2 एम.एम. तथा बलाचौर में 25.2 एम.एम. बारिश रजिस्टर्ड की गई है। आज सुबह तड़कसार से ही बिजली तथा गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई। सुबह करीब साढ़े 7 बजे तेज वारिस के चलते शहर के कई क्षेत्रों में जल भराव भी देखने को मिला। नवांशहर के सलोह मार्ग, कचरही तथा सेवा केन्द्र के बाहर पानी का जलभराव हो गया जिससे सेवा केन्द्र तथा तहसील दफ्तर में काम काज करवाने के लिए आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पडा।
शहर की खस्ता हाल सड़कों जिसमें रेलवे रोड, सलोह रोड, अंबेदकर चौक तथा चंडीगढ़ चौक इत्यादि में पड़े गड्ढों में पानी भर गया। जिससे गड्ढों भरे पानी से निकलने के लिए वाहन चालकों विशेष तौर पर दो पहिया वाहन चालकों को मुश्किलें आई। मौसम विभाग के अनुसार आज न्यूनतम तापमान 13 तथा अधिकतम 21 डिग्री रहा। शुक्रवार को भी आसमान में जहां बादल छाए रहने की संभावना दिखाई गई है तो वहीं न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की ओर गिरावट आने की भी संभावना व्यक्त की गई है।
सुखी ठंड से मिलेगी राहत, ठंड से बचने की जरूरत : डा. रंजीव
आज सुबह से हुई बारिश के उपरान्त मौसम में आए बदलाव संबंधी डा. रंजीव ने बताया कि सुखी पड़ रही ठंड से लोगों के गले में खराश, खांसी तथा बुखार इत्यादि की आ रही दिक्कतों से राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि बारिश के बाद धूप निकलने पर लोगों को एक दम गर्म कपड़ों को नही उतारना चाहिए बल्कि ठंड से अपना बचाव करना चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here