महिला समेत 4 आरोपी ड्रग रैकेट मामले में गिरफ्तार

Edited By Mohit,Updated: 18 Apr, 2019 08:11 PM

rupnagar hindi news

जिला पुलिस ने ड्रग रैकेट चलाने के मामले में महिला समेत चार आरोपियों को काबू करके उनसे 165 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है। माननीय अदालत ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

रूपनगर (विजय): जिला पुलिस ने ड्रग रैकेट चलाने के मामले में महिला समेत चार आरोपियों को काबू करके उनसे 165 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है। माननीय अदालत ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

एसएसपी स्वप्न शर्मा की हिदायत पर एसपी (एच) जगजीत सिंह जल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रूपनगर की पुलिस द्वारा शरारती तत्वों व नशा तस्करों के विरुद्ध छेड़ी गई मुहिम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब 17 अप्रैल को सीआईए स्टाफ-2 रूपनगर की पुलिस पार्टी ने जिला रूपनगर तथा आसपास के क्षेत्रों में ड्रग रैकेट चला कर नशा सप्लाई करने वाले दो व्यक्ति सुखविन्द्र सिंह उर्फ सुक्खी पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव पंजेटा थाना कूम कलां जिला लुधियाना तथा जसविन्द्र सिंह उर्फ जस्सी पुत्र लखवीर सिंह निवासी गांव कटाणी खुर्द थाना कूम कलां जिला लुधियाना को तथा उनके ग्राहक सर्वजीत सिंह उर्फ सोनू पुत्र मंगा सिंह निवासी गांव मियांपुर थाना सदर रूपनगर जिला रूपनगर तथा एक महिला मनप्रीत कौर (ग्राहक) उर्फ मनी पुत्री बलवीर सिंह निवासी गांव भ्यौरा थाना सदर रूपनगर जिला रूपनगर को समेत कुल 165 ग्राम नशीला पाउडर के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी लगातार माछीवाड़ा, लुधियाना तथा रूपनगर में नशा सप्लाई कर रहे थे। जिन्हें रंगे हाथ नशा बेचते हुए समेत इनकी गाड़ी मार्का इंडिया विस्टा (पीबी10डीएफ9979) जिस पर यह नशा बेचने का व्यवसाय करते थे तथा आरोपी महिला मनप्रीत कौर उक्त की स्कूटरी एक्टिवा (पीबी10जीटी4480 समेत काबू किया गया। 

आरोपी जसविन्द्र सिंह पर पहले भी अक्तूबर महीने 2018 में नशा संबंधी मामला थाना समराला जिला लुधियाना में दर्ज है तथा आरोपी सुखविन्द्र सिंह पर शराब संबंधी मामला थाना माछीवाड़ा में एवं आरोपी महिला मनप्रीत कौर पर पहले भी चार मामले जिनमें तीन मामले नशा संबंधी थाना मटौर (मोहाली), थाना लाभा (पटियाला) तथा सैक्टर 49 चंडीगढ़ तथा एक मामला फ्राड वैशाली नगर जयपुर में दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों का पुलिस रिमांड प्राप्त करके उनसे गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!