लाला जी ने देश की समस्याओं को अपनी कलम से बड़ी  निर्भीकता से उठाया’

Edited By bharti,Updated: 10 Sep, 2018 02:23 PM

lala ji raised the problems of the nation with great boldness from his pen

पिंड छोटा भाणेवाल विधानसभा हलके के नामवर रक्तदानी राजी के निवास पर गांव के लोगों के सहयोग...

बलाचौर/भद्दरापुरी (ब्रह्मपुरी, चौहान): पिंड छोटा भाणेवाल विधानसभा हलके के नामवर रक्तदानी राजी के निवास पर गांव के लोगों के सहयोग से रक्तदान कैम्प लगाया गया, जिसमें भाई घनैया जी ब्लड बैंक होशियारपुर टीम के विजयपाल बागपुर, पलविन्द्र कौर, सुभाष, लवप्रीत कौर, विक्रमजीत सिंह नंगल ने सहयोग दिया। इस कैम्प का उद्घाटन नामवर समाजसेवी अशोक नानोवाल सीनियर प्रांतीय कांग्रेसी पंजाब ने किया।  कांग्रेसी विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर बलाचौर ने कहा कि जिस समय देश और पंजाब में कोई भी संकट आया, उस समय ही पंजाब केसरी ग्रुप ने समस्याओं का समाधान किया है। कैम्प दौरान 93 यूनिट रक्तदान किया गया।इस मौके पर चौधरी नन्द लाल पूर्व संसदीय सचिव पंजाब सरकार, चौधरी विमल कुमार,  दलजीत सिंह माणेवाल, यूथ अकाली दल सक्रिय नेता, शिव रामपाली भाजपा, तरलोचन सिंह, ठेकेदार गुरचरन सिंह आदि ने कहा कि अमर शहीद लाला जगत नारायण एक विलक्षण और देशभक्ति की मूरत थे।इस मौके पर मनोज मौजी चूरा, परिमन्द्र मेनका काऊंसलर बलाचौर, बहुजन समाज पार्टी की तरफ  से जत्थेदार बलजीत सिंह भागपुर, जसवीर सिंह औलियापुर, राजिन्द्र छिन्दी शहरी प्रधान कांग्रेस, भाजपा की तरफ  से साथियों समेत राहुल आदोआना, लखवीर चेची लक्की आदि उपस्थित थे।

रूपनगर(विजय, कैलाश): अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पंजाब केसरी समूह द्वारा एक कदम और बढ़ाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसके तहत जिला रूपनगर मुख्यालय पर एक विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, समूह के प्रतिनिधियों, पाठकों, स्कूल-कालेजों के छात्रों, फैक्टरी के कर्मचारियों ने पूरे उत्साह से स्वैच्छिक रक्तदान किया। सिविल अस्पताल रूपनगर के ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान कैंप का उद्घाटन जिला सिविल सर्जन डा. हरेन्द्र कौर ने किया तथा अरुण शर्मा की देखरेख में रक्तदान एकत्रित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय संत मोहन गिरि जी भी रक्तदानियों को आशीर्वाद देने हेतु विशेष रूप से पहुंचे थे। कैंप में जिला बार एसोसिएशन के वकीलों, नेहरू युवा केंद्र आई.आई.टी. भद्दल, नयना जीवन ज्योति क्लब, लाइफ लाइन ब्लड डोनर सोसायटी, शहीद भगत सिंह क्लब भवानी कला, लायंस क्लब के प्रतिनिधि सतीश जगोता के अतिरिक्त रूपनगर सब-ऑफिस के इंचार्ज विजय शर्मा, प्रतिनिधि कैलाश आहूजा, संजीव भंडारी नूरपुरबेदी, दलजीत सिंह, फोटोग्राफर राकेश कुमार, गुरेश ग्रोवर, रूपेन्द्र सिंह ओबराय, भाजपा युवा मोर्चा मंडल रूपनगर के महासचिव अभिजीत आहूजा द्वारा कैंप के आयोजन हेतु सहयोग दिया गया। 
PunjabKesari
कैंप का प्रबंध ब्लड बैंक के वरिष्ठ लैब टैक्नीशियन अमनदीप, जसप्रीत कौर, निर्मल कुमार, मनजीत कौर, सुनीता देवी, गुलजार सिंह द्वारा किया गया तथा शिविर में 54 रक्तदानियों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया, जबकि 6 रक्तदानियों को खून की कमी व अन्य कारणों के चलते रिजैक्ट किया गया। कैंप के अवसर पर पंजाब केसरी समूह रूपनगर सब-ऑफिस के इंचार्ज विजय शर्मा, कैलाश आहूजा, लायंस क्लब के प्रतिनिधि व समाजसेवी सतीश जगोता ने जिला सिविल सर्जन डा. हरेन्द्र कौर, डा. अरुण शर्मा, पी.आर.ओ. आई.आई.टी. प्रीतइंद्र कौर, ब्लड बैंक के सीनियर लैब टैक्नीशियन अमनदीप को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

नवांशहर (त्रिपाठी): स्व. लाला जगत नारायण जी के शहीदी दिवस पर नवांशहर के राहों रोड स्थित डी.ए.एन. कालेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित रक्तदान कैम्प में कुल 47 यूनिट रक्तदान किया गया, जबकि 75 से अधिक लोगों का ब्लड ग्रुप चैक किया गया। रक्तदान कैम्प में मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए डिप्टी कमिश्रर विनय बुबलानी ने कहा कि रक्तदान एक महान दान है।  नवांशहर के राहों रोड स्थित डी.ए.एन. कालेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित विशाल रक्तदान कैम्प के दौरान डिप्टी कमिश्रर विनय बुबलानी ने कैम्प के उद्घाटन अवसर पर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले अमर शहीद लाला जगत नारायण जी ने देश की समस्याओं तथा बुराइयों को अपनी कलम के माध्यम से जिस निर्भीकता से उठाया, वे आज की युवा पीढ़ी तथा मीडिया पर्सन्ज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।   
PunjabKesari
इन लोगों ने किया रक्तदान  
रक्तदान कैम्प में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक तथा समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर मोहन सिंह बूटा उटाला प्रधान इम्प्लाइज फैडरेशन नवांशहर मंडल, विकास कुमार, दीपक राय, कृष्ण प्रकाश, संजय चंदवानी, मनी, नरिन्द्र कुमार, राजिन्द्र कुमार, जसकरण, बलजीत कुमार, इंद्रजीत कुमार, इंस्पैक्टर गुरमुख सिंह, वरिन्द्र कुमार, राजेश कुमार, नरेश प्रभाकर, साहिल, इंद्रजीत सिंह, परमजीत, गुरप्रीत सिंह, भगवान दास, अमनदीप कुमार, कैलाश चंद्र, सुरिन्द्र त्रिपाठी, राज कुमार, लखवीर सिंह, राज कुमार, बलवीर सिंह, तरसेम सिंह, हरविन्द्र सिंह, प्रदीप सिंह, गुरविन्द्र सिंह, कर्मजीत सिंह, केहर सिंह, सुखदेव सिंह, महिन्द्र सिंह, राजेश कुमार शर्मा, रणवीर सिंह, राज कुमार, जरनैल सिंह, गुरविन्द्र सिंह तथा विशाल सिंह इत्यादि ने ब्लड डोनेट किया।

पुलिस अधिकारियों व मीडिया कर्मियों ने भी किया रक्तदान 
 कैम्प में डी.एस.पी.(एच) कैलाश चंद्र, एस.एच.ओ. थाना सदर नवांशहर इंस्पैक्टर राज कुमार, सांझ केन्द्र इंचार्ज इंस्पैक्टर वरिन्द्र कुमार तथा इंस्पैक्टर गुरमुख सिंह के अतिरिक्त मीडिया पर्सन सुरिन्द्र त्रिपाठी, राजेश कुमार शर्मा, जसविन्द्र औजला, राज कुमार भटोआ, नरेश प्रभाकर इत्यादि ने रक्तदान किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!