चोरों का आतंक, दुकान से लाखों की बैटरियां व अन्य सामान चोरी

Edited By Kalash,Updated: 24 Feb, 2024 06:10 PM

batteries and other items worth lakhs stolen from the shop

चाहे पुलिस द्वारा रात्रि के समय गश्त तेज किए जाने के हर समय दावे किए जाते हैं। मगर गतरात्रि नूरपुरबेदी-रूपनगर मुख्य मार्ग जहां हर समय भारी ट्रैफिक गुजरती है

नूरपुरबेदी : चाहे पुलिस द्वारा रात्रि के समय गश्त तेज किए जाने के हर समय दावे किए जाते हैं। मगर गतरात्रि नूरपुरबेदी-रूपनगर मुख्य मार्ग जहां हर समय भारी ट्रैफिक गुजरती है, में गांव आजमपुर स्थित एक दुकान में से चोर शटर उखाड़कर अंदर पड़े लाखों की कीमत के सोलर, इनवर्टर, दोपहिया व भारी वाहनों को लगने वाले बैटरे व बैटरियां समेत अन्य सामान चोरी करके रफूचक्कर हो गए। चोरों ने उक्त दुकान से सटी एक अन्य कार्पेंटर की दुकान को भी निशाना बनाया। एक साथ 2 दुकानों में चोरी की घटना से लोगों में भय का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नूरपुरबेदी शहर से कुछ दूरी पर उक्त मुख्य मार्ग पर पड़ते गांव आजमपुर स्थित बी.एस. पावर नामक दुकान से चोर करीब 10 लाख रुपए की कीमत के वाहनों को लगने वाले वैटरे, इनवर्टर बैटरे, मोटरसाइकिल बैटरियां और सोलर बैटरियां आदि ले उड़े। इस संबंध में सस्कौर गांव से संबंधित दुकानदार बलजीत कुमार ने बताया कि पड़ोस में कार्पेंटर की दुकान चलाने वाले असमानपुर निवासी वेद प्रकाश ने उन्हें उक्त चोरी की फोन पर जानकारी दी।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि जब वह सुबह आया तो देखा कि दुकान का अगला शटर जैक की मदद से उखड़ा हुआ था। इस बीच, दुकान की जांच करने पर उन्होंने पाया कि चोर 37 गाड़ियों और इन्वर्टर वाले 200 और 150 एम्पीयर के बड़े बैटरे, 35 कार बैटरियां, 50 मोटरसाइकिल की बैटरियां और 10 सोलर बैटरियों सहित अन्य सामान चोरी करके ले गए। इस सामान की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपए है।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि चोर ने दुकान में 22 फीट की ऊंचाई पर लगे डी.वी.आर. और सी.सी.टी.वी. कैमरे भी उखाड़कर ले गए। दुकानदार ने बताया कि एक बैटरी का वजन करीब 70 किलो है और इतनी भारी मात्रा में चोरी की बैटरियां और एक वाहन में लादकर ले जाया गया है। जिसके टायर के निशान भी नजर आ रहे हैं। उक्त दुकान के बगल में स्थित एक अन्य कारपेंटर की दुकान का भी चोर शटर तोड़ कर सी.सी.टी.वी. कैमरेे और डी.वी.आर. चोरी करके ले गए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!