मनी एक्सचेंजर को लूटने का प्रयास करने वाले आरोपी गिरफ्तार, बरामद हुआ ये सामान

Edited By Kalash,Updated: 21 Jan, 2024 05:31 PM

accused who tried to rob money exchanger arrested

पिस्तौल की नोक पर मनी एक्सचेंजर को लूटने का प्रयास करने के आरोप में तीनों युवकों को पुलिस ने वारदात के महज 24 घंटों के भीतर ही गिरफ्तार करके आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त खिलौना पिस्तौल, एक्टिवा, 1 दातर तथा किरच बरामद की है

नवांशहर (त्रिपाठी): पिस्तौल की नोक पर मनी एक्सचेंजर को लूटने का प्रयास करने के आरोप में तीनों युवकों को पुलिस ने वारदात के महज 24 घंटों के भीतर ही गिरफ्तार करके आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त खिलौना पिस्तौल, एक्टिवा, 1 दातर तथा किरच बरामद की है।

डी.एस.पी. विजय कुमार ने बताया कि एस.एस.पी. डा. अखिल चौधरी के दिशा निर्देशों तथा एस.पी. जांच डा. मुकेश शर्मा के मार्गदर्शन में जिला पुलिस की ओर से विशेष नाकाबंदियां की गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम करीब 5 बजे नवांशहर के कोठी रोड स्थित मनी एक्सचेंजर बलवीर कुमार के पास 2 नकाबपोश युवक आए थे। जिन्होंने मनी एक्सचेंज को लूटने का असफल प्रयास किया था।

उक्त आरोपी जिनकी पहचान गगनदीप सिंह उर्फ गगन पुत्र ईकबाल निवासी वाहेगुरु नगर नवांशहर,विजय कुमार पुत्र पाखर राम निवासी गांव नाई मजारा तथा आत्म सिंह उर्फ अमनी पुत्र जोगिन्दर सिंह निवासी बरनाला कलां के तौर पर हुई है को आज एक अन्य वारदात को अंजाम देने की तैयारी करते गिरफ्तार कर लिया है। डी.एस.पी. ने बताया कि करीब 24 घंटों में ही गिरफ्तार उक्त आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!