Alert! दुनिया में टला नहीं है Corona Virus का खतरा, फिर खड़ी कर सकता है मुसीबत

Edited By Vatika,Updated: 21 Aug, 2023 08:13 AM

alert new covid variant  eris  spreading rapidly in world

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड को लेकर निगरानी कड़ी कर दी है और सभी देशों को अलर्ट पर रखा गया है।

पंजाब डेस्क: दुनिया में कोविड का खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है। इसके कई तरह के वेरिएंट अभी भी दुनिया के कोने-कोने में मौजूद हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि वायरस अगर कोई नया रूप ले लेता है तो फिर से एक बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड को लेकर निगरानी कड़ी कर दी है और सभी देशों को अलर्ट पर रखा गया है।

30 से ज्यादा शक्लें बदल चुका वेरिएंट
17 अगस्त को कोरोना वायरस का नया वेरिएंट बीए.2.86 मिला है। एक नए वेरिएंट बीए.2.86 के मिलने के बाद यह ङ्क्षचता बढ़ी है। हाल ही में नजर में आए इस वेरिएंट के अब तक 30 अलग-अलग म्यूटेशन हो चुके हैं। आसान भाषा में कहें तो कोरो वायरस का यह प्रकार अब तक 30 से ज्यादा अलग-अलग शक्लें बदल चुका है। इस वायरस के अमरीका और यूरोप से 4 अलग-अलग तरह के सीक्वैंस वाले मामले रिपोर्ट हो चुके हैं। हालांकि यह भी कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का ही सब-वेरिएंट है, लेकिन इस पर नजर रखनी जरूरी है, क्योंकि यह अगर तेजी से म्यूटेट हो रहा है तो इस बात का खतरा बढ़ जाता है कि यह खतरनाक रूप ले लेगा।

28 दिनों में 2,300 मौतें
पिछले 28 दिनों में पूरी दुनिया से कोरोना वायरस के 14 लाख नए केस और 2,300 मौतें दर्ज हो चुकी हैं, जबकि उससे पिछले महीने यह आंकड़ा 15 लाख केस और 2,500 मौतों का था। हालांकि ये नंबर काफी कम हो सकते हैं क्योंकि दुनिया के केवल 11 प्रतिशत देश ही कोरोना वायरस के मामले अपडेट कर रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक 234 में से केवल 26 देश डाटा अपडेट कर रहे हैं।

Related Story

IPL
Sunrisers Hyderabad

278/3

20.0

Kolkata Knight Riders

95/5

12.0

Kolkata Knight Riders need 184 runs to win from 8.0 overs

RR 13.90
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!