सड़क रिपेयर करने के लिए महीनाभर पहले डाली थी मिट्टी, नहीं शुरू हुआ काम

Edited By bharti,Updated: 23 Oct, 2018 01:01 PM

the road was laid for months before the repair of soil no work started

पंजाब सरकार द्वारा फतेहगढ़ पंजतूर सहित साथ लगते गांवों की सड़कों की रिपेयर के लिए करोड़ों रुपए की ग्रांट पिछले...

मोगा (गोपी): पंजाब सरकार द्वारा फतेहगढ़ पंजतूर सहित साथ लगते गांवों की सड़कों की रिपेयर के लिए करोड़ों रुपए की ग्रांट पिछले कुछ समय दौरान जारी की गई, जिसके अधीन पी.डब्ल्यू.डी. विभाग द्वारा सड़कों को ठीक करने के लिए सड़कों को खोदकर रिपेयर किया जाना था।वहीं कस्बे की शाहबुक्कर अड्डे वाली मेन फिरनी की सड़क को ठीक करने के मनोरथ से पी.डब्ल्यू.डी. विभाग द्वारा खोद तो दिया गया है, लेकिन विभाग शायद इसको ठीक करना भूल गया है। इस मौके कस्बा निवासी गुरप्रीत सिंह वकील, गुरशरन सिंह, सतीश बांसल, वरिन्द्र रिक्की खालसा, मंगू मिस्त्री, सोनू, काला हलवाई, पप्पा लीडर, बिट्टू मिस्त्री, बलविन्द्र सिंह आदि ने बताया कि अड्डा शाहबुक्कर से लेकर गांव चोटियां नाथा तक उक्त सड़क की रिपेयर करने का उद्घाटन तकरीबन अढ़ाई महीने पहले हलका विधायक द्वारा किया गया था। इसके तहत विभाग द्वारा तकरीबन एक महीना पहले उक्त फिरनी की सड़क को खोदकर इस पर मिट्टी डलवाकर बड़े-बड़े ढेर लगवा दिए गए, जिस कारण फिरनी वाली उक्त सड़क आवाजाई के लिए बंद हो गई। सड़क बंद होने कारण यहां से गुजरने वाले राहगीरों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने अपने स्तर पर ही मिट्टी को समतल करके आवाजाई के लिए बहाल किया।

लोगों ने बताया कि एक महीना बीत जाने पर भी उक्त सड़क की रिपेयर का काम शुरू नहीं हो सका, जिस कारण विभाग द्वारा फिरनी पर डाली गई उक्त मिट्टी के उडऩे कारण नजदीकी दुकानदारों, राहगीरों सहित स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने विभाग से मांग की कि मेन फिरनी की इस सड़क को जल्द से जल्द बनाया जाए, ताकि लोगों को इस मुश्किल से छुटकारा मिल सके।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!