रंजिशन हुए लड़ाई-झगड़ों में चली गोली, 3 घायल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 31 Dec, 2017 03:03 PM

dispute case

कारोबार के बंटवारे को लेकर चलती आ रही आपसी रंजिश के कारण आज जीरा रोड पर 2 विभिन्न स्थानों पर लड़ाई-झगड़ा होने के अलावा गोली चलने का मामला सामने आया है। गोली लगने से यद्दू गर्ग निवासी फैं्रड्ज कालोनी मोगा तथा तेजधार हथियारों से उसके नौकर चीनू निवासी...

मोगा (आजाद): कारोबार के बंटवारे को लेकर चलती आ रही आपसी रंजिश के कारण आज जीरा रोड पर 2 विभिन्न स्थानों पर लड़ाई-झगड़ा होने के अलावा गोली चलने का मामला सामने आया है। गोली लगने से यद्दू गर्ग निवासी फैं्रड्ज कालोनी मोगा तथा तेजधार हथियारों से उसके नौकर चीनू निवासी बुक्कनवाला रोड मोगा के अलावा अन्य झगड़े में कृष्ण कुमार निवासी वेदांत नगर मोगा घायल हो गया, जिन्हें सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर वहां मौजूद लोगों से पूछताछ करने के अलावा अस्पताल  में भर्ती दोनों पक्षों के घायलों से भी पूछताछ की।

यद्दू गर्ग ने बताया कि वह दाना मंडी में आढ़त की दुकान करने के अलावा कीटनाशक दवाइयों का काम भी करता है। आज वह अपने मुलाजिम चीनू सिंह को साथ लेकर अपने मोटरसाइकिल पर गांव उमरीयाना में किसी किसान के खेत को देखने के लिए गया था, जिसे भारी मात्रा में कीटनाशक चाहिए थी। जब वे दोनों वापस आ रहे थे तो जीरा रोड पर हथियारबंद व्यक्तियों ने उन्हें घेरकर जानलेवा हमला कर दिया। जैसे ही वह भागा तो उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी, जो उसकी जांग पर लगी और वह घायल हो गया। इसी दौरान उक्त लोगों ने चीनू से मारपीट कर उसे  हथियारों से हमला कर घायल कर दिया और भाग निकले।

उन्होंने शंका जताई कि उक्त जानलेवा हमला कृष्ण कुमार, सतीश कुमार व सुरेश सिंगला जिनका हमारे साथ कारोबार के बंटवारे को लेकर झगड़ा चलता आ रहा है, ने अपने साथ कुछ अज्ञात व्यक्तियों को लेकर किया है। यद्दू गर्ग के पिता रतन गर्ग ने कहा कि  पहले भी उसे मारने की कई साजिशें रची गई थीं। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक मोगा से गुहार लगाई कि हमलावरों को जल्द काबू किया जाए और हमारी जान-माल की सुरक्षा की जाए। वहीं यद्दू की गंभीर हालत को देखते हुए उसे डी.एम.सी. लुधियाना रैफर किया गया है। उधर, सिविल अस्पताल में उपचाराधीन कृष्ण कुमार पुत्र निरंजन दास निवासी वेदांत नगर  ने कहा कि वह ब्रोकर (दलाली) का काम करता है। 

वह स्कूटर पर बाद दोपहर जीरा रोड पर गिल एग्रो फूड बलखंडी में चावलों के सैंपल देखने के लिए गया था। जब वह वापस आ रहा था तो रास्ते में हथियारबंद व्यक्तियों ने उसे घेरकर जान से मारने का प्रयास करते हुए उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। वह लहुलूहान होकर वहां गिर गया । शोर सुनकर वहां आसपास खेतों में काम करते लोग भी आ पहुंचे, जिन्हें देखकर हमलावर हथियारों सहित भाग गए। उसने कहा कि इसी दौरान गिल एग्रो फूड के मालिक हरदेव सिंह गिल वहां आ गए, जिन्होंने उसे अन्य लोगों की मदद से  अस्पताल पहुंचाया। उसने शंका जताई कि उक्त जानलेवा हमला रतन गर्ग, यद्दू गर्ग निवासी फैं्रड्ज कालोनी मोगा, शिशू मंगला निवासी न्यू टाऊन मोगा ने अज्ञात हमलावरों की मदद से किया है।

उसके भाई सतीश कुमार निवासी बसंत सिंह गिल रोड मोगा ने बताया कि उसने पहले भी जिला पुलिस अधीक्षक मोगा के अलावा अन्य पुलिस अधिकारियों तथा 181 पर भी शिकायत की है। इसमें कहा था कि उसके भाई कृष्ण कुमार के पीछे कुछ अज्ञात हमलावर घूम रहे हैं, जिस कारण उसकी जान को खतरा है।  उक्त मामले की जांच कर रहे थाना सदर के प्रभारी इंस्पैक्टर जे.जे. अटवाल ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!