प्रधानमंत्री मोदी के आदेशों पर भारत पैट्रोलियम ने छेड़ा जागरूकता अभियान

Edited By Vatika,Updated: 21 Jan, 2019 01:18 PM

bharat petroleum spreads awareness campaign

प्रधानमंत्री नरिन्द्र मोदी द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं पैट्रोलियम पदार्थों की बचत करने हेतु छेड़े गए जागरुकता अभियान तहत भारत पैट्रोलियम कार्पोरेशन कंपनी के अधिकारियों ने स्थानीय जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के सांझा सहयोग से आज देश भर में...

लुधियाना (खुराना): प्रधानमंत्री नरिन्द्र मोदी द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं पैट्रोलियम पदार्थों की बचत करने हेतु छेड़े गए जागरुकता अभियान तहत भारत पैट्रोलियम कार्पोरेशन कंपनी के अधिकारियों ने स्थानीय जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के सांझा सहयोग से आज देश भर में 205 के करीब विभिन्न शहरों में साइकिल रैली का आयोजन किया।

इसी श्रंख्ला में महानगर के गुरु नानक स्टेडियम से शुरू की गई रैली को मुख्यातिथि अमरजीत सिंह बैंस (एस.डी.एम.), संदीप वढ़ेरा डी.एस.पी. व कंपनी के टे्रटरी मैनेजर राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान भारत पैट्रोलियम कंपनी से संबंधित प्रमुख डीलर्स कमल शर्मा, धीरेन शर्मा, विनोद कुमार अग्रवाल व राजीव बांगिया सहित कंपनी के लोकल सेल्ज अधिकारी दीपक खन्ना, अंकुर गगवाल, अरविश धनविक, दवेश सिंह, राम लाल, विकास सिंह आदि उपस्थित रहे। कंपनी के टी. एम. राजेश व दीपक खन्ना, संदीप वढेरा व कमल शर्मा ने शहरवासियों को जागरुक करते हुए कहा कि साइक्ंिलग के उपयोग से न केवल पैसों की बचत होती है, बल्कि इससे शरीर भी पूरी तरह से फिट रहता है, इसलिए हम सबकों पैट्रोलियम पदार्थों की बचत करने सहित अपने मोटापे के कारण होने वाली भयानक बीमारियों से भी बड़ी राहत नसीब होगी। 

कहां से कहां तक रहा रैली का मार्ग
साइकिल रैली गुरु नानक स्टेडियम से आरंभ होकर रखबाग रोड, फव्वारा चौक, कालेज रोड, रोज गार्डन आदि के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस गुरु नानक स्टेडियम में आकर संपन्न हुई। इस दौरान नगरवासियों ने पैट्रोलियम कंपनी के अधिकारियों व जिला प्रशासन द्वारा छेड़ी गई उक्त मुहिम की सराहना करते हुए प्रण किया कि सब आज से ही रोजमरा के छोटे-छोटे कार्यों के लिए साइकिल का इस्तेमाल करेंगे।

विभिन्न स्कूलों के 150 से ऊपर छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
रैली में महानगर के विभिन्न स्कूलों के 150 से अधिक स्कूली छात्र, छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान लुधियाना से संबंधित साइक्लिंग ग्रुप्स, स्पोट्र्स स्टूडैंट्स व एन.सी.सी. कैडेट्स भी मुख्य तौर पर शामिल हुए, जिन्हें रैली के आयोजकों व पैट्रोलियम कंपनी के ऑला अधिकारियों ने सर्टीफिकेट व सम्मान चिन्ह देकर उत्साहित किया व सप्ताह में कम से कम दो दिन साइकिल पर घरेलु कामकाज निपटाने संबंधी वचन लिया। बी.पी.सी. कंपनी के दीपक खन्ना ने बताया कि कंपनी द्वारा प्रत्येक वर्ष साइकिल रैली का आयोजन किया जाता है और लुधियाना में यह दूसरी रैली है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!