Edited By Kalash,Updated: 08 Mar, 2025 01:13 PM

थाना लाडोवाल की पुलिस ने एक पगड़ीधारी व्यक्ति के साथ मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
लुधियाना (अनिल): थाना लाडोवाल की पुलिस ने एक पगड़ीधारी व्यक्ति के साथ मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उक्त मामले के बारे में जानकारी देते हुए थानेदार मेजर सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता बूटा सिंह वासी कपूरथला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 7 मार्च को वह अपने तरना दल जथे के साथ टोल प्लाजा लाडोवाल से जा रहा था।
इस दौरान एक युवक एक पगड़ीधारी सरदार लड़के की मारपीट कर रहा था जिसने हाथ में किरपान पकड़ी हुई थी। इसके बाद उक्त व्यक्ति अपनी कृपाण वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी शरणजीत सिंह वासी होशियारपुर के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here