शहर में एक भी ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी नहीं, नगर कीर्तन के दौरान लगता है जाम

Edited By Sunita sarangal,Updated: 14 Sep, 2019 10:58 AM

traffic in city

550वें प्रकाश पर्व को लेकर जहां पंजाब सरकार की ओर से पवित्र नगरी के विकास कार्य करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही,

सुल्तानपुर लोधी(धीर): 550वें प्रकाश पर्व को लेकर जहां पंजाब सरकार की ओर से पवित्र नगरी के विकास कार्य करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही, वहीं दूसरी ओर अभी से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने और अलग-अलग जगहों से आ रहे नगर कीर्तन के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या लोगों के लिए जी का जंजाल बन चुकी है। ट्रैफिक जाम के कारण अनेक श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जिस ओर प्रशासन अभी तक ध्यान नहीं दे रहा है। नगर कीर्तन के दौरान हालात इतने बदतर हो जाते हैं कि ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए पुलिस कर्मचारी भी नहीं मिलते। पी.सी.आर. कर्मचारियों की पैट्रोलिंग केवल लोगों की आंखों पर मिट्टी डालने के अलावा कुछ और नहीं होती। शहर के अंदर व शहर के बाहर हर समय ट्रैफिक जाम के कारण किसी भी समय कोई भी शरारती तत्व अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। 
PunjabKesari,  Nagar kirtan
प्रशासन का ध्यान इस ओर बार-बार दिलाने के बावजूद अभी तक इस समस्या से शहर निवासियों को कोई निजात नहीं मिल पाई है। सबसे बुरी स्थिति गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के नजदीक होती है जहां हजारों की तादाद में नतमस्तक होने आने वाले श्रद्धालुओं को ट्रैफिक समस्या से दो-चार होना पड़ता है। एक ओर हम विश्व स्तरीय समारोह को मनाने जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शहर में इस बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए एक भी पुलिस कर्मचारी तैनात नहीं है। किसी भी चौक में न तो कोई ट्रैफिक लाइट है और न ही कोई ट्रैफिक कर्मी दिखाई देता है।
PunjabKesari, Nagar kirtan
कई वर्ष पहले केवल तलवंडी पुल चौक पर ट्रैफिक लाइट भी एक अर्से से बंद होकर केवल श्रृंगार बनकर रह गई है। ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए कुछ समय पहले कुछेक कर्मचारी पुलिस प्रशासन ने लगाए थे किंतु अब वे भी कई महीनों से कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे। श्रद्धालुओं का कहना है कि यदि एक नगर कीर्तन के दौरान ट्रैफिक की समस्या इतनी विकराल बन जाती है तो अभी डेरा बाबा नानक से रवाना हुआ अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन भी आने वाला है और प्रकाशोत्सव पर भी ऐतिहासिक नगर कीर्तन सजाया जाना है तो उस समय लाखों की संख्या में पहुंची संगत और वाहनों को कैसे कंट्रोल किया जाएगा। 
PunjabKesari, Traffic in city
पार्किंग समस्या है सबसे बड़ा कारण
550वें प्रकाशोत्सव मौके सरकार की ओर से टैंट सिटी के साथ-साथ पार्किंग की व्यवस्था तो की जा रही है परंतु इसको तैयार होने के लिए अभी भी एक से डेढ़ महीने का समय लग सकता है। तब तक कहीं अन्य जगह पर पार्टियां होने के कारण ट्रैफिक जाम से छुटकारा पाया जाना संभव नहीं है क्योंकि श्रद्धालु अभी से दूर-दराज से आ रहे हैं। रविवार या अमावस्या व संक्रांति वाले दिन गुरु पर्व जैसा नजारा संगत का देखने को मिलता है।
PunjabKesari, Traffic in city
शहर में रेहड़ी वालों ने बिगाड़ी ट्रैफिक व्यवस्था
ट्रैफिक शहर की सड़कों के दोनों ओर खड़ी रेहड़ियां, दुकानदारों की ओर से अपनी दुकानों के आगे किए कब्जे व अव्यवस्थित तरीके से खड़े किए गए वाहन ट्रैफिक व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इनको ठीक करने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक कोई योजना ही नहीं बनाई गई है। बैंकों की ओर से भी कोई पार्किंग न होने के कारण सड़क पर खड़े वाहन संगत के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं।
PunjabKesari, Traffic in city
ट्रैफिक पुलिस का अलग यूनिट लगाया जाएगा
इस संबंधी एस.पी. सुल्तानपुर लोधी तेजबीर सिंह हुंदल ने कहा कि पी.ए.पी. में से काफी कर्मचारी थाने में भेजे गए हैं। नगर कीर्तन दौरान आगे से पुलिस गुरुद्वारा साहिब के साथ मिलकर एक अलग रूट प्लान तैयार करेगी। वह आज मीटिंग में इस संबंधी बातचीत कर एक ट्रैफिक पुलिस का अलग यूनिट लगाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न आए।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!