Edited By Kalash,Updated: 20 Feb, 2023 12:22 PM

गत दिनों ढिलवां के नजदीक एक एन.आर.आई. परिवार से संबंधित बुजुर्ग को फिरौती के लिए अगवा करने के मामले में गिरफ्तार
कपूरथला : गत दिनों ढिलवां के नजदीक एक एन.आर.आई. परिवार से संबंधित बुजुर्ग को फिरौती के लिए अगवा करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी विजय कुमार के खुलासे पर सी.आई.ए. स्टाफ कपूरथला की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विजय कुमार द्वारा दिए गए 2 अवैध पिस्तौल रखने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे दोनों पिस्तौल तथा 4 कारतूस बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
एस.एस.पी. कपूरथला राजपाल संधू के आदेशों पर जिले भर में चलाई जा रही अपराध विरोधी मुहिम के तहत एस.पी. (डी) हरविन्द्र सिंह तथा डी.एस.पी. (डी) बरजिन्द्र सिंह की निगरानी में सी.आई.ए. स्टाफ कपूरथला के इंचार्ज इंस्पैक्टर जरनैल सिंह ने पुलिस टीम के साथ कांजली मार्ग पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक मुखबिर खास ने पुलिस टीम को सूचना दी कि 2 आरोपी नवजोत सिंह उर्फ मनी निवासी मुश्कवेद कपूरथला तथा गुरजंट सिंह निवासी गांव घुमियारा जिला जालंधर एक बिना नंबर मोटरसाइकिल पर घूम रहे हैं तथा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं। यदि उन्हें काबू कर लिया जाए तो उनसे अवैध पिस्तौल भी बरामद हो सकते हैं। इस पर जब नाकाबंदी करके पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार में भगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम ने पीछा करके दोनों आरोपियों को काबू कर लिया।
दोनों आरोपियों की तलाशी के दौरान उनसे 2 देसी पिस्तौल 7.65 एम.एम. तथा 4 कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि यह दोनों पिस्तौलें उनको 3 जनवरी को थाना ढिलवां के गांव गड़ानी से संबंधित एन.आर.आई. परिवार के बुजुर्ग को फिरौती के लिए अगवा करने वाले गिरफ्तार आरोपी गुरइकबाल सिंह ने मुहैया करवाए थे।
उक्त आरोपियों के संबंध में सी.आई.ए. स्टाफ कपूरथला की पुलिस को पूछताछ के दौरान विजय कुमार ने बरामद पिस्तौलों का खुलासा भी किया था। आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि यदि वे पकड़े नहीं जाते तो वह लूट की किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश तैयार कर चुके थे।
गिरफ्तार आरोपी नवजोत सिंह उर्फ मनी के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने बरामद देसी पिस्तौलों की मदद से किस स्थान पर वारदात को अंजाम देना था तथा उनकी क्या साजिश थी, इस संबंधी उनसे पूछताछ का दौर जारी है। इसके आधार पर सनसनीखेज खुलासे होने की संभावना है। वहीं आरोपियों से उनके अन्य साथियों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here