Edited By Subhash Kapoor,Updated: 29 Sep, 2024 11:36 PM
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के थान्नामंडी क्षेत्र में आज शाम आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया है। सुरक्षा बलों द्वारा इलाके के पूरी तरह से घेराबंदी कर दी गई है तथा इलाके का...
राजौरी : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के थान्नामंडी क्षेत्र में आज शाम आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया है। सुरक्षा बलों द्वारा इलाके के पूरी तरह से घेराबंदी कर दी गई है तथा इलाके का चप्पा-चप्पा छाना जा रहा है। माना जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं। मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बल बुलाया गया है और घेराबंदी को मजबूत किया जा रहा है, ताकि आतंकवादी भाग न सकें। फिलहाल, मनैल गली इलाके को चारों तरफ से सील कर दिया गया है और सुरक्षा बलों ने वहां किसी भी तरह की आवाजाही पर रोक लगा दी है. स्थानीय लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
बता दें कि आज शाम जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दरअसल आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के बाद राजौरी के थानामंडी थाने के अंतर्गत मनैल गली में सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिस दौरान सुरक्षा बलों से आतंकियों का सामना हुआ और दोनों ओर से कुछ राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग के बाद सुरक्षा बलों द्वारा सर्च आप्रेशन चलाया जा रहा है ताकि आतंकियों का कुछ सुराग लग सके।