अर्बन कम्युनिटी हैल्थ सैंटर बस्ती गुजां में रोगियों को सुविधाओं के नाम पर दिया जा रहा है ‘लॉलीपॉप’

Edited By Mohit,Updated: 17 Feb, 2020 05:44 PM

urban community health center

कोई भी सरकार जब सत्ता में आती है तो उसका सबसे पहला वायदा राज्य के लोगों को बेहतर...........

जालंधर (रत्ता): कोई भी सरकार जब सत्ता में आती है तो उसका सबसे पहला वायदा राज्य के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाना होता है। वैसे तो वास्तविकता किसी से छिपी नहीं है लेकिन फिर भी इस वायदे में कितनी सच्चाई है, इस बात का अंदाजा बस्ती गुजां के अर्बन कम्युनिटी हैल्थ सैंटर को देखकर हर कोई आसानी से लगा सकता है क्योंकि वहां पर रोगियों को चिकित्सा सुविधाओं के नाम पर सिर्फ ‘लॉलीपॉप’ ही दिया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च करके इस अर्बन कम्युनिटी हैल्थ सैंटर की चार मंजिला बिल्डिंग तो बना दी और पिछले वर्ष मई में बस्ती गुजां की कुछ डिस्पैंसरियां यहां शिफ्ट कर दीं लेकिन लगभग 9 महीने बीत जाने के बाद भी वहां न पूरा स्टाफ तैनात हो पाया और न ही उपकरण स्थापित हो पाए, जिसके फलस्वरूप आज भी वहां दोपहर 3 बजे के बाद ताला लग जाता है।

इनडोर की सुविधा नहीं
इस चार मंजिला इमारत में वैसे तो सरकार ने रोगियों के लिए 25 बैड लगाने की योजना बनाई थी ताकि आसपास के क्षेत्रों के रोगियों को वहां दाखिल किया जा सके लेकिन अभी तक वहां इनडोर की सुविधा शुरू नहीं हुई।

रोगियों को मिले हर प्रकार की सुविधा: पंकज बब्बू
उधर, क्षेत्रवासियों पंकज बब्बू, रेशम कुमार व मानव ने कहा कि जितनी सुविधाएं रोगियों को इतने बड़े सैंटर में मिल रही हैं, उतनी तो डिस्पैंसरी में भी मिलती थीं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर उक्त क्षेत्र व आसपास के क्षेत्रों के रोगियों को पूरी सुविधाएं नहीं देनी थी तो बिल्ंिडग पर करोड़ों रुपए क्यों खर्च किए।

PunjabKesari

आप्रेशन थिएटर को लगा है ताला
सरकार ने इस अर्बन कम्युनिटी हैल्थ सैंटर में रोगियों के छोटे-मोटे आप्रेशन करने हेतु एक माइनर ओ.टी. भी बनाया है जबकि वास्तव में अभी तक वहां ताला ही लगा है और 9 महीने में भी वहां आप्रेशन थिएटर शुरू नहीं हो सका।

PunjabKesari

नहीं इंस्टाल हुई एक्स-रे मशीन
सरकार की योजना के मुताबिक इस हैल्थ सैंटर में रोगियों की एक्स-रे, लैबोरेटरी जैसी सुविधाएं भी दी जानी थीं और इसके लिए एक्स-रे मशीन भी खरीद ली गईं जबकि टैक्नीशियन न होने के कारण आज तक मशीन इंस्टाल ही नहीं हो पाई।

PunjabKesari

पाइपें हो रही लीक और उखड़ रहा है प्लास्टर
इस चार मंजिला इमारत की रख-रखाव ठीक न होने के कारण वहां पर सीवरेज की पाइपें भी लीक होनी शुरू हो गई हैं और प्लास्टर उखडऩा शुरू हो गया है। अगर अधिकारियों ने समय रहते छोटी-छोटी बातों पर ध्यान न दिया तो हो सकता है कि पूरी तरह शुरू होने से पहले ही बिल्डिंग टूटनी शुरू हो जाए।

PunjabKesari

क्या कहते हैं कार्यकारी एस.एम.ओ.
इस संबंध में जब अर्बन कम्युनिटी हैल्थ सैंटर में लगभग 10 दिन पहले तैनात हुए कार्यकारी एस.एम.ओ. डा. रमन शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही वहां पर सुबह 9 से सायं 6 बजे तक डाक्टर, स्टाफ व लैब टैक्नीशियन उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन के प्रयासों से इस सैंटर में बैडों के गद्दे भी आ गए हैं ताकि दिन के समय रोगियों को दाखिल किया जा सके। उन्होंने बताया कि यह सैंटर कुछ महीनों में 24 घंटे काम करना शुरू कर देगा।

PunjabKesari

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!