Edited By Kalash,Updated: 13 Feb, 2025 01:54 PM
![police station jalandhar cantt](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_53_589364465inspectorharindersingh.-ll.jpg)
जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने थाना जालंधर कैंट की कमान तेज तरार इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह को सौंपी है।
जालंधर (कुंदन/पंकज): जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने थाना जालंधर कैंट की कमान तेज तरार इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह को सौंपी है। इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह इससे पहले जालंधर के सी.आई.ए. स्टाफ, क्राइम ब्रांच, थाना माडल टाउन, थाना बस्ती बावा खेल, डिवीजन नंबर 1, स्पेशल ऑपरेशन में बतौर इंचार्ज अपनी सेवाएं निभा चुके हैं।
इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह ने बताया कि कैंट एरिया में किसी को भी गैर कानूनी काम नहीं करने दिया जाएगा। इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह ने कहां की कैंट एरिया में नशा तस्करों व गुंडा किस्म के लोगों पर कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपना कर संभालने के बाद कैंट के स्टाफ तथा फील्ड में तैनात स्टाफ के साथ मीटिंग भी की और सभी और सभी को अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करने के लिए कहा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here