जालंधर पहुंचे चरणजीत सिंह चन्नी ने मुस्लिम संगठनों से की मुलाकात, दिया यह भरोसा

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 30 Mar, 2024 12:07 AM

former chief minister charanjit singh channi met muslim organizations

पंजाब कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी देर रात मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान एडवोकेट नईम खान के घर स्थित रणजीत सिंह एवेन्यू पहुंचे।

जालंधर (मज़हर): पंजाब कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी देर रात मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान एडवोकेट नईम खान के घर स्थित रणजीत सिंह एवेन्यू पहुंचे। जहां उन्होंने मुस्लिम संगठन पंजाब के पदाधिकारी से अल्पसंख्यक वोटो को लेकर आधा घंटे तक बंद कमरे में मीटिंग की और पंजाब के अल्पसंख्यकों विशेषकर मुसलमानों के मुद्दों पर गहनता से बातचीत की। वहीं चन्नी ने एडवोकेट नईम खान को आश्वासन दिया कि पंजाब कांग्रेस मुसलमानों के अधिकारों का हनन नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस मुस्लिम संगठन पंजाब की सभी मांगों को अपने चुनावी मेनिफेस्टो में शामिल करेगी और मुस्लिम भाईचारे को उनका हक दिलाएगी।


  
चरणजीत सिंह चन्नी ने मुस्लिम संगठन के साथ बैठक के बाद अल्पसंख्यकों को संबोधित भी किया और उनसे अपनी संस्कृति और धर्म की रक्षा के लिए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देने का आग्रह किया। श्री चन्नी ने कहा कि इस समय लोकसभा का चुनाव भारत की आत्मा को बचाने के लिए है। भारत की मौलिक विचारधारा खतरे में है। नफरत की राजनीति को खत्म करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि अब पंजाब के अल्पसंख्यकों, किसानों और शांतिप्रिय लोगों के लिए अपनी संस्कृति और धर्म की रक्षा करने की जरूर है, क्योंकि कांग्रेस ही एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है जो एकता की रक्षा कर रही है। भारत की बहुलता के लिए प्रतिबद्ध है। श्री चरणजीत सिंह चेनी ने कहा कि भाजपा एक धर्म और संस्कृति की अवधारणा पर आधारित भ्रामक विचार को बढ़ावा देती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!