Edited By swetha,Updated: 06 Nov, 2018 01:43 PM

पठानकोट-जम्मूतवी रेलखंड के अधीन आते ओल्ड डमटाल मार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मृत्यु हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है।
पठानकोट/डमटाल(आदित्य): पठानकोट-जम्मूतवी रेलखंड के अधीन आते ओल्ड डमटाल मार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मृत्यु हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए रेलवे ट्रैफिक इंचार्ज कुलदीप सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह करीब साढ़े दस बजे कंदरोड़ी रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक ने फोन पर सूचित किया कि 103/4 ओल्ड डमटाल मार्ग के पास एक व्यक्ति की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है, जिसके चलते वह तुरंत अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल करने पर उक्त व्यक्ति की कोई पहचान नहीं हो पाई हैउन्होंने कहा कि मृतक की आयु करीब 50 वर्ष के आसपास है और उसने संतरी रंग की लाइनदार स्वैटर व कालेज रंग की पैंट पहनी हुई है। उन्हें शव के पास एक रोटी का डिब्बा भी मिला है और ऐसा प्रतीत होता है कि शायद वह काम पर जा रहा था। मृतक के शव की शिनाख्त हेतु उसे 72 घंटों के लिए नूरपुर अस्पताल के शवगृह में रखा गया ताकि उसकी पहचान हो सके।