Edited By Radhika Salwan,Updated: 12 Aug, 2024 07:39 PM
![two arrested along with stolen motorcycle case registered](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_8image_18_20_122603035arrestinsolan-ll.jpg)
थाना सिटी गुरदासपुर की पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित 2 युवकों को गिरफ्तार किया है।
गुरदासपुर- थाना सिटी गुरदासपुर की पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसआई राजेश कुमार ने पुलिस पार्टी समेत नाकाबंदी के दौरान गंदा नाले के पास मेहर चंद रोड गुरदासपुर से अमन वासी झुगिया धारीवाल और राम वासी झुगिया बटाला रोड गुरदासपुर को बिना नंबर प्लेट वाली एक मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया है।
पूछताछ के दौरान उक्त आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह मोटरसाइकिल फिश पार्क गुरदासपुर से चोरी की थी, जिसे वे आज गुरदासपुर शहर में ग्राहक ढूंढने के लिए बेचने जा रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।