Edited By Kalash,Updated: 14 Aug, 2024 05:34 PM
![robbery at gunpoint](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_7image_18_14_438105715robberynew-ll.jpg)
लक्खोंके बहराम में एक घर से हथियारों की नोक पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 9 लाख 18 हजार रुपये, 15 तोला सोना, एक 12 बोर सिंगल बैरल लाइसेंसी गन और 18 जिंदा रौंद और 2 मोबाइल फोन लूट लिए।
गुरुहरसहाय : लक्खोंके बहराम में एक घर से हथियारों की नोक पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 9 लाख 18 हजार रुपये, 15 तोला सोना, एक 12 बोर सिंगल बैरल लाइसेंसी गन और 18 जिंदा रौंद और 2 मोबाइल फोन लूट लिए।
इस संबंध में थाना लक्खोके बहराम पुलिस ने 5-7 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयानों में मेजा सिंह सिद्धू पुत्र बगीचा सिंह निवासी लक्खोके बहराम ने बताया कि 12-13 अगस्त की मध्यरात्रि को 5-7 अज्ञात युवक उसके घर में दाखिल हो गए। उन्होंने हथियारों की नोक पर घर से 9 लाख 18 हजार रुपये नकद, 15 तोला सोना, एक 12 बोर सिंगल बैरल लाइसेंसी गन और 18 जिंदा कारतूस और 2 मोबाइल फोन लूट लिए। मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार अनवर मसीह ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here