अमृतसर धमाके उपरांत हाई अलर्ट, सत्संग घरों की सुरक्षा बढ़ाई

Edited By bharti,Updated: 19 Nov, 2018 11:53 AM

high alert after the amritsar blasts increased security of satsang homes

पंजाब में पिछले कई दिनों से आतंकवादी घुसपैठ की आ रही खबरों के मद्देनजर जिले में पहले ही हाई अलर्ट था और चैकिंग ....

फरीदकोट (हाली): पंजाब में पिछले कई दिनों से आतंकवादी घुसपैठ की आ रही खबरों के मद्देनजर जिले में पहले ही हाई अलर्ट था और चैकिंग की जा रही थी, लेकिन अब अमृतसर धमाके के बाद यहां सुरक्षा और बढ़ा दी गई है तथा निरंकारी सत्संग घरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जिले के सीनियर पुलिस कप्तान राज बचन सिंह ने बताया कि जिले में समूह डी.एस.पी. को उनके अधीन आने वाले थानों में नाके लगाने और गश्त तेज करने के साथ-साथ वाहनों की तलाशी लेने की हिदायतें दी गई हैं। उन्होंने बताया कि फरीदकोट से सटा जिला फिरोजपुर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर होने के कारण इस जिले में फिरोजपुर के साथ लगने वाले सरहदों गांवों पर भी नजर रखने के लिए संबंधित थानों को हिदायत दी है और जिले में आने वाले हरेक वाहन की तलाशी ली जा रही है।

सीनियर पुलिस कप्तान ने बताया कि जिले में आने वाले निरंकारी सत्संग भवनों की भी सुरक्षा संबंधी जायजा लिया जा रहा है। इस बारे में थाना सिटी के एस.एच.ओ. इकबाल सिंह संधू ने बताया कि सत्संग भवन की सुरक्षा बढ़ा दी है और समय-समय पर सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण भी किया जा रहा है ताकि अमन-कानून की स्थिति कायम रखी जा सके।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!