मौनी रॉय की दमदार एंट्री! फ़ारुक़ कबीर की जासूसी थ्रिलर ‘सलाकार’ का पहला लुक आउट

Updated: 21 Jul, 2025 07:35 PM

first look mouni roy released faruk kabir spy thriller film salaakaar

सलाकार फर्स्ट लुक: फ़ारुक कबीर की अगली निर्देशित फ़िल्म में मौनी रॉय एक तेज़-तर्रार जासूस की भूमिका में नज़र आएंगी।

मौनी रॉय की आगामी थ्रिलर 'सलाकार' का बहुप्रतीक्षित फर्स्ट लुक आखिरकार जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ हो गई है, जिससे उनके फैन्स के बीच जबरदस्त उत्साह फैल गया है। इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे प्रशंसकों को अभिनेत्री का एक बिल्कुल नया और अप्रत्याशित अवतार देखने को मिला है, जो उनके करियर में एक और बड़ा बदलाव दर्शाता है। 

इस झलक में मौनी एक ऐसे किरदार में नजर आ रही हैं, जिसे दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा। इसमें एक गहन, गंभीर और रोमांचक कहानी की झलक मिलती है, जो मौनी को एक सशक्त और चुनौतीपूर्ण भूमिका में पेश करती है—जो उनकी अब तक की छवि से बिल्कुल अलग है। 

राष्ट्र सुरक्षा और जासूसी की पृष्ठभूमि पर आधारित, सलाकार का निर्देशन फारुख कबीर ने किया है और यह फिल्म मौनी रॉय के करियर में एक गेम-चेंजर साबित हो सकती है। भले ही फिल्म की कहानी को फिलहाल गोपनीय रखा गया हो, लेकिन पहली झलक में इतना ज़रूर सामने आता है कि यह प्रोजेक्ट न सिर्फ दर्शकों बल्कि आलोचकों के बीच भी चर्चा का विषय बन गया है। 

फर्स्ट लुक की शुरुआत होती है भारत को पाकिस्तान की न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर खुफिया जानकारी मिलने से। इसके बाद मंत्रालय अपने सर्वश्रेष्ठ जासूस (नवीन कस्तूरिया द्वारा निभाया गया किरदार) को इस मिशन को नाकाम करने के लिए भेजता है। और इस जासूस की गुप्त रूप से मदद करने वाली कोई और नहीं, बल्कि मौनी रॉय हैं।

पहली झलक नीचे देखें:-

8 अगस्त को जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली, "सलाकार" कथित तौर पर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है। निर्देशक फारुख कबीर की यह फिल्म मौनी के अभिनय कौशल के एक नए पहलू को सामने लाती दिख रही है, और शुरुआती संकेत बताते हैं कि यह जासूसी थ्रिलर उन्हें जटिल, ठोस और बहुस्तरीय किरदारों को निभाने में और बहुमुखी प्रतिभा दिखाने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करेगी।
 

  • Edited By- Jyotsna Rawat
IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!