Edited By Sunita sarangal,Updated: 18 Sep, 2019 09:00 AM

शिअद भाजपा सरकार के कार्यकाल दौरान पंजाब के हर शहर, कस्बों व गांवों में सेवा केन्द्र खोले गए थे ताकि पंजाब के लोगों को अपने सरकारी व अर्ध सरकारी काम करवाने के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े।
बरनाला: शिअद भाजपा सरकार के कार्यकाल दौरान पंजाब के हर शहर, कस्बों व गांवों में सेवा केन्द्र खोले गए थे ताकि पंजाब के लोगों को अपने सरकारी व अर्ध सरकारी काम करवाने के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े। परंतु जब से पंजाब की बागडोर कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की सरकार ने संभाली है, उस समय से ही पंजाब के लोगों को अपने कामकाज करवाने के लिए बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा 2147 सेवा केन्द्रों में से तकरीबन 550 सेवा केन्द्र ही चल रहे हैं जबकि बाकी सारे सेवा केन्द्र बंद कर दिए गए हैं। इन सेवा केन्द्रों के बंद होने के कारण पंजाब के लोग अपना दफ्तरी कामकाज करवाने के लिए बड़े स्तर पर परेशान हो रहे हैं।
इसके अलावा भदौड़ की अनाज मंडी में एक अन्य सेवा केन्द्र चलता था उसको भी पंजाब की कैप्टन सरकार ने बंद करके लोगों को बता दिया है कि हम आपके कितने हितैषी हैं। सेवा केन्द्र भदौड़ में कामकाज करवाने के लिए सुबह ही लोगों की लाइनें लग जाती हैं ताकि अपना कामकाज करवाकर वे जल्दी वापस जा सकें, परंतु सेवा केन्द्र के अधिकारियों द्वारा लोगों को परेशान किया जाता है। सब तहसील भदौड़ में चल रहा सेवा केन्द्र बी.एल.एस. कंपनी चंडीगढ़ के अधीन चल रहा है यदि इस सेवा केन्द्र में कम्प्यूटर आप्रेटर बढ़ाए जाएं तो लोगों को अपने काम करवाने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
भदौड़ के सेवा केन्द्र में पड़ते हैं तकरीबन 25 गांव
कस्बा भदौड़ की सब तहसील में बने सेवा केन्द्र में लगभग 25 गांव पड़ते हैं जिनमें नैणेवाल, संधूकलां, छन्ना गुलाब सिंह वाला, जंगीआना, अलकड़ा, बीहली, तलवंडी, दीपगढ़, रामगढ़, टलेवाल, भोतना, गैहला, छीनीवाल, छीनीवाल खुर्द, सोहियां, दीवाना, सैदोवाल, चूंघा, बख्तगढ़, कोठे झाहियां वाली, शैहणा, गिल कोठे आदि हैं। इन गांवों के लोग प्राय: भदौड़ में कामकाज करवाने के लिए आते हैं।
सेवा केन्द्र में कौन-कौन से होते हैं लोगों के काम
यदि बात सेवा केन्द्र भदौड़ की की जाए तो इस सेवा केन्द्र में आधार कार्ड, आमदन सर्टीफिकेट, रूरल एरिया सर्टीफिकेट, रैजीडेंस सर्टीफिकेट, जाति सर्टीफिकेट, आर्म्ज लाइसेंस, मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टीफिकेट, खेतीबाड़ी से संबंधित लाइसेंस, पैंशन के अलावा बिजली बिल, फोन बिल, सीवरेज बिल आदि का काम किया जाता है।
सेवा केन्द्र भदौड़ के अधिकारी अवतार सिंह ने बताया कि हमारे पास कम्प्यूटर आप्रेटरों की कमी है। यदि कम्प्यूटर आप्रेटर बढ़ाए जाएं तो किसी व्यक्ति को परेशानी नहीं होगी। हम अपने तौर पर किसी भी व्यक्ति को परेशान नहीं होने देते क्योंकि हम 120 टोकन बांटते हैं व उन व्यक्तियों की फाइलें पहले चैक कर लेते हैं ताकि उस फाइल में कोई गलती न हो। फाइल चैक करने के उपरांत उस व्यक्ति को टोकन दिया जाता है दूसरे व्यक्तियों को अगले दिन आने के लिए कहा जाता है।
सेवा केन्द्र के डी.ई.जी.एस. अमन गर्ग का कहना है कि सेवा केन्द्र भदौड़ की ट्रांजैक्शन चैक की जाएगी व उसके बाद कंपनी के अधिकारियों को भदौड़ के सेवा केन्द्र में एल.ओ. बढ़ाने के लिए कहा जाएगा।