जालंधर कमिश्नरेट ऑफ पुलिस के ‘वीकैंड ऑफ वैलनैस’ में ‘शहरवासियों ने किया डांस

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Nov, 2017 01:59 PM

weekend of wellness dancing by the townspeople

सी.टी. ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स की ओर से जालंधर कमिश्नरेट ऑफ पुलिस और माडल टाऊन शापकीपर्स एसोसिएशन के सहयोग से शहरवासियों को अच्छी सेहत देने के उद्देश्य से ‘वीकैंड ऑफ वैलनैस’ इवैंट का आयोजन माडल टाऊन मार्कीट में प्रात: 6 बजे हुआ जिसमें भारी संख्या...

जालंधर(विनीत): सी.टी. ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स की ओर से जालंधर कमिश्नरेट ऑफ पुलिस और माडल टाऊन शापकीपर्स एसोसिएशन के सहयोग से शहरवासियों को अच्छी सेहत देने के उद्देश्य से ‘वीकैंड ऑफ वैलनैस’ इवैंट का आयोजन माडल टाऊन मार्कीट में प्रात: 6 बजे हुआ जिसमें भारी संख्या में पुलिस अधिकारियों व शहरवासियों ने शिरकत की।PunjabKesariउन्होंने सड़क पर हुई विभिन्न एक्टिविटीज में भाग लेते हुए डांस, जिम्नेजियम तथा अनेक योगासन किए। ‘वीकैंड ऑफ वैलनैस’ में पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार सिन्हा, डिप्टी कमिश्नर वरिन्द्र कुमार शर्मा, अनीता पुंज आई.जी. ट्रेनिंग, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस राजिन्द्र सिंह, ए.सी.पी. दीपिका सिंह, ए.सी.पी. (सैंट्रल) सतिन्द्र चड्ढा, ए.सी.पी. सुडरविजी, ए.डी.सी.पी. मनदीप सिंह, ए.डी.सी.पी. कुलवंत सिंह, रोडिज विनर बलराज सिंह खैहरा विशेषातिथि रहे। सी.टी. ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी, मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर सिंह, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, को-चेयरपर्सन परमिन्द्र कौर चन्नी और माडल टाऊन शापकीपर्स एसोसिएशन के प्रधान रोहन सहगल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। 

आएं मिलकर भ्रष्टाचार को मिटाएं: पुलिस कमिश्नर 
‘काफी विद कॉप्स’ में पुलिस कमिश्नर प्रवीण कुमार सिन्हा ने शहरवासियों को समाज में बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर नकेल डालने और बुराइयों का खात्मा करने के लिए पुलिस से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि घरेलू झगड़े, नशे और रिश्वतखोरी समाज के लिए एक बड़ा कलंक हैं जिन्हें मिटाने में सभी का सहयोग अति आवश्यक है। सिन्हा ने सी.टी. ग्रुप के इस प्रयास की भरपूर प्रशंसा की।

हर वर्ग में दिखा उत्साह 
1000 से अधिक शहरवासियों ने वैदिक योगा, रैंट फ्री साइकिलिंग, क्रास फिट, फ्री हेयर कट, सैल्फी जोन, सर्किट ट्रेनिंग, जुम्बा, बैडमिंटन, क्रिकेट, घुड़सवारी, टग आफ वार, ओपन डी.जे., सॉकर आदि अनेक गतिविधियों में भाग लेकर खूब एंज्वाय किया। इस इवैंट के दौरान माडल टाऊन मार्कीट में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला जिसमें बच्चे, युवा, बुजुर्ग महिला/ पुरुषों के साथ ही विकलांग वर्ग के सदस्यों ने भी पूर्ण आत्मविश्वास के साथ गेम्स का लुत्फ उठाया। 

संजय कराटे की गुरमीन, सिमरन ने सिखाया ‘क्राइम से लडऩा’
इवैंट में संजय कराटे स्कूल की माडल टाऊन, अर्बन एस्टेट व रामा मंडी शाखाओं के कराटेकाओं ने भाग लेकर अपनी कराटे प्रतिभा का प्रदर्शन करके सभी को आश्चर्यचकित किया। सैंसई रमा शर्मा के निर्देशन में 7वीं कक्षा की कराटेका गुरमीन कौर और एच.एम.वी. की सिमरन ने ‘वूमैन सेफ नेशन सेफ’ अभियान के तहत ‘सैल्फ डिफैंस अगेंस्ट क्राइम’ की ट्रेनिंग दी। ट्रेनिंग में उन्होंने किसी व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ करने की स्थिति में बचने के टिप्स भी दिए।

इसके अलावा नन्हे साकेत ने पावरफुल किक्स मारकर सभी का मन मोह लिया। स्पैशल चाइल्ड नवजोत (गोल्ड मैडलिस्ट) की कराटे परफॉर्मैंस को सभी ने खूब सराहा। स्कूल के संस्थापक शिहान संजय ने बताया कि वर्तमान समय में कराटे शौक नहीं बल्कि हर वर्ग की जरूरत बन चुका है। हमारे स्कूल में स्पैशल चाइल्ड्स को पिछले 3 वर्षों से मुफ्त कराटे की ट्रेनिंग दी जा रही है। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!