ठगी का नया तरीका, बैंक खाते से ऑनलाइन शॉपिंग कर उड़ाए पैसे

Edited By Updated: 20 Feb, 2017 01:47 PM

the new way of cheating  having flown money from a bank account online shopping

ठगों द्वारा भोले-भाले लोगों को मूर्ख बनाकर लूटने के लिए आए दिन नए से नए तरीके अपनाकर ठगने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसी ही एक ठगी का शिकार अब धारकलां के गांव लंजेरा का एक युवक हुआ, जिसके बैंक एकाऊंट में से ठग ऑनलाइन खरीदारी करके 16,000 रुपए ही उड़ा...

पठानकोट (कंवल, आदित्य): ठगों द्वारा भोले-भाले लोगों को मूर्ख बनाकर लूटने के लिए आए दिन नए से नए तरीके अपनाकर ठगने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसी ही एक ठगी का शिकार अब धारकलां के गांव लंजेरा का एक युवक हुआ, जिसके बैंक एकाऊंट में से ठग ऑनलाइन खरीदारी करके 16,000 रुपए ही उड़ा कर ले गए। 

ठगी बारे साईबर क्राइम ब्रांच एस.एस.पी. ऑफिस में शिकायत हेतु ज्ञापन देने उपरांत रफी मोहम्मद पुत्र तुफैल दीन वासी गांव लंजेरा ब्लाक धारकलां (पठानकोट) ने बताया कि 27 जनवरी को उसकी पत्नी शालू बीबी को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उसने अपने आप को बैंक मुलाजिम बताते कहा कि आपके ए.टी.एम. कार्ड का कोड नंबर जारी करना है।  उसने अपनी पति रफी मोहम्मद का नंबर देकर बात करने को कहा। कुछ समय बाद उक्त अज्ञात व्यक्ति ने रफी मोहम्मद को फोन कर कहा कि वह उसको मैसेज करेगा। इसके बाद उसे 5 मैसेज आए जो रफी ने उक्त नंबर पर भेज दिए। 

9 फरवरी को दोबारा उसी व्यक्ति का 84059-49594 नंबर से फोन आया और बोला कि उसके बैंक खाते में जमा पैसे कम हैं तुरंत पैसे जमा करवाओ वर्ना उसका ए.टी.एम. बंद हो जाएगा। इस पर उसने 16 फरवरी को भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच दुनेरा में अपनी पासबुक की एंट्री करवाई तो पता चला कि 27 जनवरी को उसके खाते से किसी ने 16,000 रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग नोएडा से की है। ठगी के शिकार हुए रफी मोहम्मद ने प्रशासन से गुहार लगाई कि उक्त अज्ञात ठग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उसे पकड़ा जाए और उसके पैसे वापस दिलाए जाएं।   

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!