राज्यस्तरीय मंत्री बग्गा ने अकाली दल को कहा अलविदा

Edited By Updated: 16 Jan, 2017 01:53 AM

state minister bagga said goodbye to the sad

10 सालों तक अकाली दल के माध्यम से जनता की सेवा करने वाले चौधरी ....

लुधियाना(महेश): 10 सालों तक अकाली दल के माध्यम से जनता की सेवा करने वाले चौधरी मदन लाल बग्गा ने आखिरकार अकाली दल को अलविदा कह दिया है और लुधियाना की विधानसभा उत्तरी सीट से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लडऩे की घोषणा कर दी है। बग्गा को अकाली दल में राज्य स्तरीय मंत्री का दर्जा प्राप्त था। उनके साथ 2 दर्जन से अधिक अन्य पदाधिकारियों ने भी अकाली दल से त्यागपत्र दे दिया है। 


बग्गा ‘मेरा हलका मेरा परिवार’ का नारा देकर अकाली-भाजपा व कांग्रेस उम्मीदवारों को आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनौती दे रहे हैं। मदन लाल बग्गा ने पिछले 10 वर्षों में कई ऐसे मामलों पर सरकार के खिलाफ आंदोलन स्थगित करवाए, जब व्यापारी वर्ग व आढ़ती सरकार की ईंट से ईंट बजाने को तैयार हो गए थे। अपने स्तर पर बग्गा ने इस सीट पर दावेदारी पेश करते हुए हाईकमान से मांग की थी कि भाजपा की बजाय अकाली दल के प्रत्याशी को टिकट मिलनी चाहिए, परंतु अकाली दल ने लोगों की भावनाओं का सम्मान नहीं किया। बग्गा ने कहा कि उन्हें जनता का समर्थन मिल रहा है व जमीनी स्तर के नेताओं के कहने पर ही उन्होंने आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वे जनता के बीच अपना 10 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर जाएंगे। 


शनिवार को बग्गा ने अपने सैंकड़ों समर्थकों सहित जालंधर बाईपास के निकट अमर पैलेस में प्रैसवार्ता आयोजित की, जिसमें उनके समर्थन में आए शिरोमणि अकाली दल व्यापार विंग लुधियाना के जिला प्रधान ङ्क्षडपल राणा सहित 13 वार्ड प्रधानों, सर्कल अध्यक्ष व सैंकड़ों पदाधिकारियों ने अपने-अपने पदों से त्याग पत्र दे दिया।


इस अवसर पर पार्षद रघुबीर सिंह बीरा, कृष्ण खरबंदा, मनप्रीत सिंह बंटी, अनिल साजन अटवाल, बलदेव भल्ला, रविन्द्र पाल सिंह, दलविन्द्र घुम्मण, राजू चावला, अनिल शर्मा, परवेश टिक्का, मनमोहन डाबर, चन्नी गिल, दिलीप कोच, राजू मलिक, बॉबी शर्मा, त्रिलोक सिंह, परमजीत सिंह पम्मा, सुमित पारती, हनी तुल्ली, पवन डंग, मनिन्द्र सिंह आहूजा, रोशन पाला, अजीत सिंह बग्गा, तजिन्द्र सिंह भूपी, राम निवास दूबे, राजीव तांगड़ी, त्रिलोचन सिंह मनोचा, जतिन्द्र सिंह सभ्रवाल, सतनाम सिंह बेदी, राजिन्द्र मलिक, दिनेश शर्मा, मुनी आदया, बिलाल खान, बिट्टू भारद्वाज, राजू खेड़ा, हैप्पी बेदी, भरत दुआ, पप्पी नागपाल, बेअंत खेड़ा, धर्मिन्द्र खेड़ा, राजन कालड़ा, अक्षय बतरा, गुरप्रीत भीखण, लक्की गुजराल, सरबजीत अरनेजा, रूबल ठुकराल, हनी जग्गी, दविन्द्र सिंह, लक्की चावला, हरीश दुआ, सुनील आहूजा, गुलशन कुमार बूटी, लक्की गिल्होत्रा, छोटू ढींगरा, पूर्ण सिंह, बिट्टू भनोट, अनिल चांद, हरीश खुल्लर, गौरी शंकर, डा. शाम सिंगला, लाल सिंह धालीवाल, प्रवीण चितकारा इत्यादि उपस्थित थे।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!