सिद्धू ने लगाई घोषणाओं की झड़ी, 3568 करोड़ के विकास कार्यों का ऐलान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Sep, 2017 04:03 PM

sidhu launches announcement for ludhiana  development works of 3568 crores

पंजाब के मुखयमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के पैर में मोच अाने के चलते उनका बुधवार को लुधियाना दौरा रद्द हो गया।

लुधियानाः पंजाब के मुखयमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के पैर में मोच अाने के चलते उनका बुधवार को लुधियाना दौरा रद्द हो गया। उनकी जगह पर महानगर के विकास संबंधी घोषणाओं के लिए स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पहुंचे तथा विकास के लिए 3568 करोड़ खर्च करने का ऐलान किया। 

 
उन्होंने बताया यह राशी जगराओं पुल के एक हिस्से के पुनर्निर्माण,रुके व नए विकास कार्यों, स्पोर्टस पार्क, डा. अंबेदकर भवन, नए गर्वमेंट कालेज, सुआ रोड, स्लाटर हाऊस, शिवाजी नगर नाले ढकने के प्रोजैक्ट, स्विमिंग पूल, एग्जीबिशन सैंटर, फायर विंग, फोक्ल प्वाइंट के उत्थान, सी.टी.पी., एस.टी.पी. इत्यादि पर खर्च की जाएगी। 


इसके अलावा पंजाब के नहरी पानी को पीने योगय बनाने के लिए प्रोजैैक्ट का ऐलान किया जिसमें लुधियाना से सिधवां या सरहिंद कनाल को सर्वे के बाद चयनित किया जाएगा। सिद्वू ने इन घोषणाओं को लुधियाना की एक बड़ी प्राप्ति बताया।


निगमों चुनाव के बाद होंगे गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव 

प्रैस कांफ्रैंस में इसका सेहरा बार-बार स्थानीय पार्टी विधायकों को दिया। इस मौके पर सिद्धू ने नगर निगमों के चुनाव गुरदासपुर लोकसभा के उपचुनाव के बाद दिसंबर माह में करवाने की बात कही। 

 

इससे पूर्व कांग्रेस नेता ने जगराओं पुल के एक हिस्से के पुनर्निर्माण कार्य का शुभारंभ किया  जिसके बाद स्थानीय होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिद्धू ने कहा कि पूर्व अकाली-भाजपा सरकार की बदतर कारगुजारी के कारण आज पंजाब विकास व हर फ्रंट पर पीछे चला गया।  

 

जब सिद्धू से उनके साथ बैठे पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड द्वारा पूर्व सरकार के समय विधानसभा में गेहूं घौटाले न उठाने व कांग्रेस सरकार बनने पर जांच करवाने के ऐलान की बात पूछी गई तो सिद्धू ने इसका जवाब खुद देने की बजाए कहा कि इसका जवाब भी जाखड़ साहिब ही देंगे और माइक उनकी ओर कर दिया। जाखड़ ने कहा कि इस मामले में आडिट चल रहा है। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!