सिद्धू मौकापरस्त, खुदगर्ज और दिशाहीन: घुग्गी

Edited By Updated: 20 Jan, 2017 11:40 PM

shuffle sidhu guggi on the target said anti pnjab forces joined hands

आम आदमी पार्टी (आप) ने नवजोत सिंह सिद्धू पर ‘पंजाब विरोधी’ ताकतों के ....

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिद्धू को आड़े हाथ लेकर कहा कि सिद्धू ने पंजाब विरोधी ताकतों के साथ हाथ मिला लिया है और वह भ्रष्टाचार के खिलाफ आम लोगों की लड़ाई को कमजोर करना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी के राज्य कन्वीनर गुरप्रीत सिंह वड़ैच ने कहा कि यदि सिद्धू का निशाना बादलों का भ्रष्टाचार था तो वह अकाली-भाजपा गठजोड़ में 10 साल क्यों रहे। सिद्धू की पत्नी सी.पी.एस. थीं और सरकार से बाहर नहीं आईं। सिद्धू भी लगभग 10 साल पंजाब से दूर आंखें बंद किए बैठे रहे।


 
उन्होंने कहा कि सिद्धू ने न सिर्फ एक भ्रष्टाचारी पार्टी को छोड़कर दूसरी भ्रष्टाचारी पार्टी का पल्ला पकड़ा है बल्कि अपना राजनीतिक पिता भी बदल लिया है। वह कल तक बादल को अपना पिता बताते थे और बादल साहिब कहते थे कि सिद्धू उनको डैड कहते हैं। उन्होंने सिद्धू को एक मौकापरस्त, स्व-केंद्रित और दिशाहीन व्यक्ति बताया। सिद्धू ने कांग्रेस का इस उम्मीद से पल्ला पकड़ा है कि उनको पंजाब के मुख्यमंत्री का पद दिया जाएगा। उन्होंने पहले कांग्रेस को भ्रष्टाचार की मां बताया था और 1984 के सिख कत्लेआम के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था।


आर.एस.एस. और भाजपा दलित विरोधी
आम आदमी पार्टी (आप) ने आर.एस.एस. के प्रवक्ता मनमोहन वैद्य के उस बयान की कड़े शब्दों में ङ्क्षनदा की है जिसमें उन्होंने कहा है कि आर.एस.एस. आरक्षण के खिलाफ है और सहमति के साथ आरक्षण खत्म किया जाना चाहिए। गुरप्रीत सिंह वड़ैच ने कहा कि वैद्य ने जयपुर में हैरान कर देने वाला बयान दिया है। आर.एस.एस. और इसकी शाखा भाजपा जिसका कि अकाली दल के साथ गठजोड़ है, का असली चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि आर.एस.एस. और भाजपा दोनों ही दलित विरोधी हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!