SGPC के 523 मुलाजिमों पर लटकी छंटनी की तलवार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Mar, 2018 12:19 PM

shiromani gurdwara parbandhak committee

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की अंत्रिंग समिति की हुई सभा में शिरोमणि समिति का सालाना बजट इजलास 30 मार्च को बुलाने का फैसला किया गया है।

फतेहगढ़ साहिबः शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की अंत्रिंग समिति की हुई सभा में शिरोमणि समिति का सालाना बजट इजलास 30 मार्च को बुलाने का फैसला किया गया है। समिति के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल की अध्यक्षता में  हुई सभा दौरान पिछले साल शिरोमणि समिति में हुई नियुक्तियों संबंधित बनाई सब समिति की रिपोर्ट भी स्वीकृत कर ली गई जिस अनुसार 523 मुलाजिमों की छंटनी हो जाएगी। भाई लोंगोवाल ने कहा कि तरस के आधार पर रखे गए मुलाजिमों की छंटनी नहीं होगी। गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में सभा की शुरुआत समय शिरोमणि समिति मैंबर जत्थेदार सुरजीत सिंह कालाबूला के अकाल प्रस्थान पर शौक संकल्प के पास कर श्रद्धांजलि दी गई। 

 

बाद में पत्रकारों के साथ बातचीत करते प्रधान ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर गलत नियुक्तियों को  रद्द किया जाएगा। अंत्रिंग समिति ने एक ओर अहम फैसला करते धर्म प्रचार लहर के अंतर्गत सेवा निभा रहे प्रचारकों, ढाडी -गीतकारों को तेल खर्च के तौर पर 1000 रुपए महीना विशेष भत्ता देने को मंजूरी दी गई। शिरोमणि समिति के प्रबंध अधीन अलग-अलग गुरुद्वारों में जरूरत अनुसार ग्रंथी और रागी सिंहों की भर्ती की जाएगी और जरूरत अनुसार चालक भी रखे जाएंगे। इन नियुक्तियों के लिए अखबारों में इश्तिहार देकर आवेदनपत्र मांगें जाएंगे। उन्होंने कहा कि जरूरत अनुसार प्रमोशन करने को भी मंजूरी दी गई है। 

 

भाई लोंगोवाल ने बताया कि शिरोमणि समिति के शैक्षिक अदारों की लोकल मैनेजिंग समितियों को नए सिरे से गठित किया जाएगा। इसके अलावा शिरोमणि समिति के शैक्षिक अदारों में बायोमैट्रिक हाजिरी प्रणाली को लागू करके इसे मुख्य दफ्तर अमृतसर और डायरैक्टोरेट आफ एजुकेशन के साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि गांवों और शहरों में आपसी मेल-मिलाप और सहकारिता बढ़ाने,जात-पात और बिरादरियों की दूरी को खत्म करने के लिए ‘एक नगर एक गुरुद्वारा ’ मुहिम को उत्साहित करने वाली पंचायतों और गुरुद्वारा समितियों को सनमानित किया जाएगा। 

 

उन्होंने बताया कि एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में सोने का तमगा प्राप्त करने वाली तरनतारण जिले की नवजोत कौर को शिरोमणि समिति की तरफ से 2 लाख 51 हजार रुपए की राशि के साथ विशेष के तौर पर सनमानित किया जाएगा। अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप में बढ़िया कारगुजारी दिखाने वाले अरशदीप सिंह को भी 1लाख 25 हजार रुपए का सम्मान देने का फैसला किया गया है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!