माडल टाऊन से शुरू हो गया सैग्रीगेशन प्रोजैक्ट

Edited By Updated: 26 Apr, 2017 10:26 AM

segregation project in  town

केन्द्र सरकार के निर्देशों पर जालंधर नगर निगम के सैनीटेशन विभाग ने हैल्थ आफिसर डा. श्रीकृष्ण के नेतृत्व में माडल टाऊन से सैग्रीगेशन

जालंधर (खुराना): केन्द्र सरकार के निर्देशों पर जालंधर नगर निगम के सैनीटेशन विभाग ने हैल्थ आफिसर डा. श्रीकृष्ण के नेतृत्व में माडल टाऊन से सैग्रीगेशन प्रोजैक्ट शुरू कर दिया, जिस दौरान माडल टाऊन वार्ड की पार्षद अरुणा अरोड़ा ने पूर्ण सहयोग दिया और इस पॉश कालोनी के निवासियों ने भी इस प्रोजैक्ट को खूब सराहा।डा. श्रीकृष्ण ने बताया कि शहर से निकलते कूड़े में गत्ता, प्लास्टिक, शीशा तथा अन्य ऐसा सामान होता है जो री-साइकिल हो सकता है, इसलिए कई रेहड़ी चालक कूड़े के ढेरों को फैला कर उसमें से प्लास्टिक व अन्य सामान इकट्ठा करते हैं। यह दृश्य देखने में काफी गंदा लगता है और इससे सड़कों पर भी कूड़ा बिखर जाता है, इसलिए एट सोर्स कूड़े की सैग्रीगेशन करने का फैसला लिया गया है जिसके तहत हर घर में 2 डस्टबिन रखवाए जा रहे हैं जिसमें से एक में गीला कूड़ा यानी किचन वेस्ट जबकि दूसरे बिन में री-साइकिल हो सकने वाला कूड़ा डलवाया जा रहा है और उसे घर-घर जाकर रेहड़ी चालक उठा भी रहे हैं। इस प्रकार उन्हें कूड़ा बीनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पूरे माडल टाऊन में चलेगा ऐसा अभियान
पार्षद अरुणा अरोड़ा ने बताया कि फिलहाल यह प्रोजैक्ट माडल टाऊन की 3-4 गलियों में ही शुरू किया गया है परन्तु धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ाकर पूरे माडल टाऊन में इसे लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज करीब 60-70 घर इस प्रोजैक्ट के तहत कवर हुए परन्तु आने वाले कुछ दिनों में माडल टाऊन के सभी 1420 घर सैग्रीगेशन प्रोजैक्ट के तहत लाए जाएंगे।

पम्फ्लैट और स्टिकर बांटेगा निगम
प्रोजैक्ट की सफलता से उत्साहित होकर नगर निगम ने शहर के और लोगों को इस बारे जागरूक करने का मन बनाया है जिसके तहत पम्फ्लैट छपवाए जा रहे हैं। डा. श्रीकृष्ण ने बताया कि इस संबंधी एक स्टिकर हर घर में चिपकाया जाएगा ताकि घर वालों को ऐसा करने बारे आदत पड़े।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!