चुनाव में हार देखते हुए कांग्रेस व ‘आप’ बौखलाहट में : सुखबीर बादल

Edited By Updated: 29 Oct, 2016 10:43 AM

punjab polls  either sukhbir or a repeat  cm call up to sad  says prakash singh badal

पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में अभी से ही कांग्रेस और ‘आप’ को हार नजर आ रही है जिस कारण दोनों पाॢटयों के नेता बुरी तरह बौखलाहट में हैं।

भटिंडा (बलविंद्र) : पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में अभी से ही कांग्रेस और ‘आप’ को हार नजर आ रही है जिस कारण दोनों पाॢटयों के नेता बुरी तरह बौखलाहट में हैं। शुक्रवार को भटिंडा-मलोट रोड पर गुरु नानक देव थर्मल प्लांट के नजदीक 72.40 करोड़ की लागत से बनाए रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए बादल ने कहा कि कांग्रेस व ‘आप’ की हार अटल है जिसको देखते हुए दोनों पाॢटयां परेशानी में हैं। उन्होंने कहा कि ‘आप’ का पंजाब में राजनीतिक अंत समीप है और पंजाब के लोग ‘आप’ को करारी हार देंगे। 


इससे पहले समारोह को संबोधित करते हुए बादल ने कहा कि 72.40 करोड़ रुपए की लागत से भटिंडा-मलोट रोड पर बना पुल लोगों को बड़ी सुविधा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि आगामी 2 वर्षों में पंजाब की किसी भी सड़क पर रेलवे क्रासिंग बिना फ्लाईओवर के नहीं रहेंगे। बादल ने कहा कि आगामी 5 वर्षों में पंजाब विकास के शिखर पर होगा।


 इस मौके पर विधायक सरूप चंद सिंगला, विधायक दर्शन सिंह कोटफत्ता, मेयर बलवंत राय नाथ, हनी धीर, सीरा सिद्धू दोनों सर्कल अध्यक्ष, डा. ओम प्रकाश शर्मा, सोनू ग्रोवर, चरनजीत सिंह भुल्लर, डिम्पी बाघला के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!