PSEB की 12वीं की परीक्षाएं  : गर्भवती अध्यापिकाओं को परीक्षा ड्यूटी से मिली छूट

Edited By Punjab Kesari,Updated: 28 Feb, 2018 09:30 AM

pseb 12th examinations exempt duty from examiner for pregnant teachers

पी.एस.ई.बी. की 12वीं की आज से शुरू हो रही वाॢषक परीक्षाओं के लिए गर्भवती अध्यापिकाओं की लगाई जा रही ड्यूटियों बारे पंजाब केसरी में मंगलवार को प्रमुखता से छपी खबर का असर उस समय दिखाई दिया जब बोर्ड ने खबर छपने के बाद स्पष्ट किया कि गर्भवती अध्यापिकाओं...

लुधियाना (विक्की): पी.एस.ई.बी. की 12वीं की आज से शुरू हो रही वाॢषक परीक्षाओं के लिए गर्भवती अध्यापिकाओं की लगाई जा रही ड्यूटियों बारे पंजाब केसरी में मंगलवार को प्रमुखता से छपी खबर का असर उस समय दिखाई दिया जब बोर्ड ने खबर छपने के बाद स्पष्ट किया कि गर्भवती अध्यापिकाओं को परीक्षा ड्यूटी से छूट रहेगी। यहां बता दें कि पंजाब केसरी ने आज के अंक में 8 महीने की गर्भवती अध्यापिका की 85 किलोमीटर दूर बने परीक्षा केंद्र में लगाई गई ड्यूटी बारे प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। 


शिक्षा बोर्ड की सचिव हरगुणजीत कौर ने बताया कि निगरान स्टाफ की जायज और सही मांगों की तरफ ध्यान देते हुए बोर्ड ने गर्भवती महिलाओं, कैंसर पीड़ितों और सेवानिवृत्ति की हद पार करने के उपरांत एक्सटैंशन पर चल रहे अध्यापकों, कर्मचारियों को सही/जरूरी दस्तावेजों के आधार पर विभागीय मंजूरी लेने के उपरांत परीक्षाओं की ड्यूटी से छूट देने का फैसला किया है।


वहीं स्कूल शिक्षा सचिव व बोर्ड के चेयरमैन कृष्ण कुमार ने कहा कि यदि किसी परीक्षा केंद्र में सामूहिक नकल का मामला सामने आया तो पूरे केंद्र की उस दिन की परीक्षा रद्द करते हुए केंद्र के पूरे स्टाफ को तुरंत चार्जशीट कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

ड्यूटी कटवाने वाले अध्यापकों के दस्तावेजों की होगी जांच 
स्कूल शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने परीक्षाओं में तैनात अमले को स्पष्ट करते हुए कहा कि उनकी परीक्षा केंद्रों में तैनाती उनके स्कूल/संस्था से दूरी के हिसाब से की गई है। इसलिए वे अपनी रिहायश से परीक्षा केंद्रों की दूरी मापने का कष्ट न करें। शिक्षा सचिव ने स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर कोई बहानेबाजी करते हुए अपनी बीमारी का बहाना लगा कर या झूठे दस्तावेजों के आधार पर परीक्षा ड्यूटी से पीछे हटेगा तो उस पर विभागीय कार्रवाई करवाई जाएगी।


चैकिंग को पहुंचेंगे सेवानिवृत्त आई.ए.एस. व पी.सी.एस. अधिकारी
बोर्ड परीक्षाओं में अगर किसी परीक्षा केंद्र में सेवानिवृत्त आई.ए.एस. और पी.सी.एस. अधिकारी चैकिंग को पहुंचे तो हैरान होने की जरूरत नहीं क्योंकि बोर्ड ने हरेक जिले में सेवानिवृत्त आई.ए.एस. व पी.सी.एस.अधिकारियों को इस कार्य की जिम्मेदारी सौंपी है।

 

इस बार बोर्ड परीक्षाओं में नई से नई योजनाएं लागू कर रहे स्कूल शिक्षा सचिव-कम-चेयरमैन पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड कृष्ण कुमार ने उक्त फार्मूले को लागू करते हुए बताया कि उक्त अधिकारियों की सेवाएं इसलिए ली जा रही हैं ताकि उनकी योग्यता और तजुर्बों का परीक्षा प्रबंधन के लिए भरपूर लाभ लिया जा सके। शिक्षा सचिव ने बताया कि हरेक जिले में 5-5 सेवानिवृत्त पी.सी.एस. और आई.ए.एस. अधिकारियों को परीक्षा को सुचारू ढंग से करवाने के लिए निरीक्षण करने के लिए तैनात किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तैनात उच्च अधिकारियों को सौंपे गए क्षेत्र में चल रही परीक्षाओं में नियमों के अंतर्गत कार्रवाई करने का पूरा अधिकार होगा।

 

डी.जी.एस.ई., बोर्ड सचिव, डी.पी.आई. करेंगे परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण 
परीक्षाओं के निरीक्षण के लिए सारे पंजाब को 4 डिवीजनों में बांटा गया है जिसमें प्रशांत कुमार गोयल डी.जी.एस.ई.- कम- वाइस चेयरमैन पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट और होशियारपुर जिलों में, हरगुणजीत कौर सचिव पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड एस.ए.एस. नगर, रोपड़, लुधियाना, मोगा और फरीदकोट जिलों में, परमजीत सिंह डी.पी.आई. (सैकेंडरी) पंजाब फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, संगरूर, बरनाला, बङ्क्षठडा और मानसा जिलों में और इंद्रजीत सिंह डी.पी.आई. (एलीमैंटरी) और डायरैक्टर एस.सी.ई.आर.टी. शहीद भगत सिंह नगर, जालंधर, कपूरथला, फिरोजपुर,   मुक्तसर साहिब और फाजिल्का जिलों में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण और छानबीन करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!