पंजाब सरकार का नशा बंद करने का एेलान फ्लाप,‘महिलाएं बोलीं-कैप्टन तेरा नारा हरेक मोहल्ले में ठेका हमारा’

Edited By Updated: 26 Apr, 2017 09:49 AM

protest against punjab govt

स्थानीय दोसांझ रोड पर शराब के ठेकेदारों द्वारा घनी आबादी वाले क्षेत्र में खोला शराब का ठेका उठवाने के लिए भाजपा जिला मोगा के अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह गिल पार्षद, एडवोकेट नसीब बावा पूर्व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन मोगा, सीनियर ‘आप’ नेता डा. कुलदीप सिंह...

मोगा (पवन ग्रोवर): स्थानीय दोसांझ रोड पर शराब के ठेकेदारों द्वारा घनी आबादी वाले क्षेत्र में खोला शराब का ठेका उठवाने के लिए भाजपा जिला मोगा के अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह गिल पार्षद, एडवोकेट नसीब बावा पूर्व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन मोगा, सीनियर ‘आप’ नेता डा. कुलदीप सिंह गिल आदि नेताओं के नेतृत्व में मोहल्ला निवासियों ने रोष धरना लगया। लोगों के संघर्ष को आज उस समय और समर्थन मिला जब शहर के बहुसंख्या पार्षदों ने ठेके के विरोध में प्रदर्शनकारियों का साथ दिया। 

शहर के अनेक पार्षदों ने दिया समर्थन
ठेके के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन में आज शहर के विभिन्न वार्डों में से चुने हुए पार्षद विशेष तौर पर पहुंचे तथा लोगों की इस मांग का समर्थन किया। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर अनिल बांसल, डिप्टी मेयर जरनैल सिंह दुन्नेके, गुरमिंद्रजीत सिंह बबलू, विनय शर्मा, गोवर्धन पोपली, ङ्क्षछदर सिंह, विजय भूषण टीटू, राकेश बजाज काला, प्रवीण पीना, राम सरूप काला, भजन सितारा, चरणजीत सिंह झंडेयाना, जसमेल कौर के बेटे बिट्टू गिल, बोहड़ सिंह, कृपाल सिंह, (सारे पार्षद नगर निगम मोगा), भाजपा युवा मोर्चा जिला मोगा के अध्यक्ष राहुल गर्ग, भाजपा शहरी अध्यक्ष 
मनीष मैनराय, भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष कुलवंत सिंह राजपूत, भाजपा पंजाब नेता राकेश भल्ला, भाजपा एस.सी. मोर्चा नेता बलदेव सिंह गिल, राजेन्द्र गाबा महासचिव आदि ने कहा कि सरकार को लोगों की भावनाओं की कदर करते हुए मोहल्ले में से ठेका हर हालत में उठवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे मोहल्ला निवासियों द्वारा किए जाने वाले हर संघर्ष में डटकर साथ देंगे।  

महिलाओं ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
पंजाब में नई सरकार द्वारा एक महीने में नशा बंद करने की घोषणा की दिनों-दिन ‘किरकरी’ हो रही है। प्रदर्शनकारियों द्वारा जहां शराब के ठेकेदारों, जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन का विरोध किया जा रहा था, वहीं धरने में बैठी महिलाओं ने पंजाब सरकार तथा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह विरुद्ध भी जबरदस्त नारेबाजी की। इस धरने के दौरान महिलाओं ने ‘पिट सियापा’ करके कैप्टन सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। महिलाओं ने बोलियों के रूप में नारे लगाते हुए कहा कि ‘कैप्टन तेरा नारा हरेक मोहल्ले में ठेका हमारा’। 


2 दिन बाद पहुंचे अधिकारी, आधे घंटे बाद चलते बने
शराब का ठेका खोलने के विरोध में दोसांझ रोड पर पिछले 2 दिनों से संघर्ष कर रहे लोगों से बातचीत करने तथा गुस्सा शांत करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एस.डी.एम. मोगा चरणदीप सिंह तथा एक्साइज विभाग द्वारा ई.टी.ओ. नरेन्द्र कुमार पहुंचे जिन्होंने धरना दे रहे लोगों से बातचीत की। लोगों के रोष का सामना करते हुए उक्त अधिकारी आधे घंटे बाद चलते बने। इसके बाद किसी भी अधिकारी ने धरनाकारियों से धरना उठवाने के लिए संपर्क नहीं किया। दूसरी तरफ बार-बार संपर्क करने पर मोगा के डिप्टी कमिश्नर अजय सूद, एस.डी.एम. चरणदीप सिंह तथा ई.टी.ओ. नरेन्द्र कुमार ने फोन नहीं उठाया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!