रिश्तेदारों ने नौजवान को उतारा मौत के घाट

Edited By Punjab Kesari,Updated: 24 Jun, 2017 10:15 AM

murder in khanauri

नजदीकी गांव बोपुर में पानी के खाल को लेकर हुई तकरार के कारण  रिश्तेदारों ने एक नौजवान को मौत के घाट उतार दिया।

खनौरी  (हरजीत): नजदीकी गांव बोपुर में पानी के खाल को लेकर हुई तकरार के कारण  रिश्तेदारों ने एक नौजवान को मौत के घाट उतार दिया।  पत्रकारों को जानकारी देते हुए इंस्पैक्टर सुखचैन सिंह गिल एस.एच.ओ. खनौरी ने बताया कि सुरजीत सिंह के चाचा के लड़के सुशील कुमार पुत्र फूल सिंह वासी बोपुर की तरफ से पुलिस को दिए बयान के अनुसार मृतक सुरजीत सिंह की उसके पारिवारिक रिश्तेदारी में पड़ते चाचा प्रीतम सिंह पुत्र तेलू राम, जोरा सिंह पुत्र अजमेर सिंह, ईश्वर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह, निवासा सिंह पुत्र दल सिंह, दिलबाग सिंह पुत्र गुरदेव सिंह, मनोज कुमार पुत्र रामेश्वर, ऋषिपाल पुत्र भाग मल वासी बोपुर के साथ जमीन की खेवट सांझी है परन्तु खेती अलग-अलग करते थे।

 

सुरजीत सिंह की उक्त व्यक्तियों से सांझी खेवट होने के कारण 20-25 वर्ष पुराने चलते आ रहे पानी के खाल को लेकर कुछ दिनों से तकरार चल रही थी इसी तकरार के कारण उक्त व्यक्तियों ने पाइप निकालकर मृतक सरजीत सिंह के खेत को जाने वाला पानी बंद कर दिया था जिस कारण कल इन्होंने गांव में ही रहते रिश्तेदारों को बुलाकर प्रीतम सिंह आदि से जमीन का तबादला व पानी वाले खाल का मसला हल करने बारे बातचीत की थी ताकि रिश्तेदार प्रीतम सिंह वगैरह के साथ कोई राजीनामा या तबादला करने के लिए सहमति करवा सकें।

 

उन्होंने बताया कि 23-6-2017 को सुबह 5 बजे सुशील कुमार, मृतक सुरजीत सिंह और मृतक का भाई बङ्क्षलद्र सिंह अपने खेत को जा रहे थे तो सुशील कुमार और बङ्क्षलद्र सिंह शौच के लिए रास्ते में रुक गए और सुरजीत सिंह आगे अपने खेत में चला गया और जहां रामफल सिंह की मोटर वाले कोठे पर प्रीतम सिंह, जोरा सिंह, ईश्वर सिंह, निवासा सिंह, दिलबाग सिंह, मनोज कुमार और रिशीपाल के साथ कुछ अज्ञात व्यक्ति भी बैठे थे, जिन्होंने सुरजीत सिंह को पकड़ लिया व गले में रस्सी डालकर एक पेड़ के साथ टांग कर कत्ल कर दिया।  उन्होंने बताया कि सुशील कुमार के बयान के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ थाना खनौरी में धारा 302, 120बी, 506 आई.पी.सी. के तहत केस दर्ज करके आरोपियों को काबू करने के लिए छापेमारी की जा रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!