कोटकपूरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी के मोटरसाइकिलों सहित 7 काबू, 2 फरार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Sep, 2017 06:39 PM

kotakpura police station major accidents stolen motorcycles 7 crosses

जिला पुलिस प्रमुख डा. नानक सिंह की तरफ से बुरे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की हिदायतों ....

कोटकपूरा(नरिन्द्र,भावित): जिला पुलिस प्रमुख डा. नानक सिंह की तरफ से बुरे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की हिदायतों पर डी.एस.पी. कोटकपूरा मनविन्दरबीर सिंह और एस.एच.ओ. थाना सदर एस.आई. खेम चंद पराशर की देख-रेख के नीचे कार्यवाही करते हुए थाना कोटकपूरा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सात व्यक्तियों को चोरी के 6 मोटरसाइकिलों समेत काबू कर लिया। 

 

जानकारी देते हुए डी.एस.पी. कोटकपूरा मनविन्दरबीर सिंह ने बताया कि खास मुखबिर की तरफ से सूचना मिलने पर एस.एच.ओ. थाना सदर खेम चंद पराशर की तरफ से तफतीशी अधिकारी अंग्रेज सिंह के द्वारा थाना सदर में अधीन धारा 379, 411 आई.पी.सी. के अंतर्गत मुकदमा नंबर 130 दर्ज करवाया गया। इस दौरान पुलिस की तरफ से बीड़ चहल में रेड करके वहां से गुनी पुत्र रजिन्दर सिंह निवासी कालोके जिला बठिंडा, बलजीत सिंह पुत्र जगतार सिंह, धरमिन्दर सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी देवी वाला, अमृतपाल सिंह पुत्र आत्मा सिंह निवासी देवी वाला, वरिन्दर सिंह पुत्र जगसीर सिंह निवासी देवी वाला, विक्की सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी देवी वाला और सुखदीप सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी चहल को चोरी के 6 मोटरसाइकिलों जिनकी अंदाजन कीमत 2 लाख 40 हजार बनती है समेत काबू कर लिया जबकि दो अन्य फरार हो गए। 

 

इस मौके पर डी.एस.पी. कोटकपूरा मनविन्दरबीर सिंह और एस.एच.ओ. थाना सदर खेम चंद पराशर ने आगे बताया कि 9 व्यक्तियों खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिन में से 7 को काबू कर लिया गया है और बाकी रहते अन्य 2 व्यक्तियों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताश की जा रही है और कई अन्य सुराग मिलने की संभावना है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!