भाड़े के खुदगर्जों पर खालसा पंथ के सेवकों की जीत: बादल

Edited By Updated: 02 Mar, 2017 12:42 AM

khudgrjon hire servants of the khalsa panth victory

पंजाब के मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने दिल्ली...

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डी.एस.जी.एम.सी.) के परिणामों को फरेब और सनसनी फैलाकर सत्ता हासिल करने की चाहत पाल रहे भाड़े के लोगों यानी कि खुदगर्जों पर सेवा भावना से काम करने वाले लोगों की बड़ी जीत करार दिया है। बादल ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आशीर्वाद से सिख कौम ने उन लोगों के विरुद्ध बड़ी जीत हासिल की है जो कि सदैव ही पंथ के दुश्मनों की शरण में रहे हैं और अपने संकीर्ण सियासी हितों के लिए सिख भाईचारे से धोखा कमाया है। 


बादल ने कहा कि खालसा पंथ की सेवा के लिए पार्टी के कार्यकत्र्ताओं एवं नेताओं द्वारा किए अथक कार्यों को इन चुनावों दौरान सिखों ने अपनी संपूर्ण सहमति दी है और इन्होंने गुरबाणी में दिए गए मानवता की निष्काम सेवा के उपदेश पर अमल करते हुए सिख पंथ की सेवा की है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों के दौरान सिखों ने अहम सिख मसलों से निपटने के लिए पार्टी द्वारा अपनाई पहुंच के पक्ष में स्पष्ट जनादेश दिया है। 

 

साजिशकत्र्ताओं  को मुंहतोड़ जवाब दिया सिख संगत ने
बादल ने कहा कि सिख आवाम के मनों में धार्मिक और भ्रमक विचारधारा पैदा करने के लिए किए घटिया प्रयासों को खालसा पंथ ने सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि सिख भाईचारे को कमजोर करने के उद्देश्य के मद्देनजर सिखों की एकता को तोडऩे तथा दुविधा पैदा करने के बीज बीजने की गहरी साजिश रची गई थी। सिख संगत ने उन साजिशकत्र्ताओं को को कठोर एवं स्पष्ट तौर पर मुंहतोड़ जवाब दिया है जो भाईचारे को गुमराह करने के लिए लगातार चालें चल रहे थे जिनका मकसद मजबूत नैतिक एवं आध्यात्मिक रिवायतों का मलियामेट करना था।     
    
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!