विभिन्न स्थानों से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद

Edited By Punjab Kesari,Updated: 26 Oct, 2017 02:03 PM

illegal matter recovered by the police

जिला संगरूर पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। एस.एस.पी. संगरूर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि डी.एस.पी. अहमदगढ़ पलविन्द्र सिंह चीमा के  नेतृत्व में थाना सिटी अहमदगढ़ के सहायक थानेदार जसपाल सिंह गश्त पर थे कि समीप बजरंग अखाड़ा ......

संगरूर/धूरी/भवानीगढ़/शेरपुर (विवेक सिंधवानी,अनीश): जिला संगरूर पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। एस.एस.पी. संगरूर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि डी.एस.पी. अहमदगढ़ पलविन्द्र सिंह चीमा के  नेतृत्व में थाना सिटी अहमदगढ़ के सहायक थानेदार जसपाल सिंह गश्त पर थे कि समीप बजरंग अखाड़ा से सुरेन्द्र सिंह उर्फ छिंदा पुत्र शिंगारा सिंह वासी महेरना कलां अपने सिर पर प्लास्टिक का थैला रखकर आता दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर घबराकर थैला फैंककर फरार हो गया। चैक करने पर थैले में से 15 किलोग्राम चूरा-पोस्त बरामद हुआ।

थाना सदर धूरी के हवलदार राम सिंह ने मुखबिरी के आधार पर बाहद भुल्लरहेड़ी से गगनदीप सिंह पुत्र बिक्कर सिंह वासी भुल्लरहेड़ी को काबू करते हुए उसके पास से 36 बोतलें ठेका शराब देसी चंडीगढ़ बरामद की। वहीं थाना शेरपुर के हवलदार दर्शन सिंह ने दौराने गश्त बाहद शेरपुर से टोनी पुत्र दर्शन सिंह वासी खलील पत्ती शेरपुर को काबू करके उसके पास से 40 बोतलें ठेका शराब देसी बरामद की। इसी तरह थाना सिटी संगरूर के सहायक थानेदार रणजीत सिंह दौराने गश्त सहित पुलिस पार्टी पुल सूआ रामनगर बस्ती मौजूद थे कि एक शकी व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसको काबू कर उसके पास से 5 ग्राम स्मैक बरामद की गई। इसके तहत मदन सिंह पुत्र लीला सिंह वासी वार्ड नंबर 24 रामनगर बस्ती संगरूर विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया गया है।

थाना सिटी संगरूर के सहायक थानेदार करमिन्द्र सिंह दौराने गश्त सहित पुलिस पार्टी सब्जी मंडी समीप रणबीर क्लब मौजूद थे तो क्लब द्वारा एक व्यक्ति हाथ में प्लास्टिक की कैनी उठाकर आता दिखाई दिया। पुलिस पार्टी ने उसको काबू कर उससे 23 बोतलें ठेका शराब देसी बरामद कर प्रवीण पुत्र रामधारी वासी डा. अंबेदकर नगर संगरूर विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

वहीं थाना सिटी संगरूर के हवलदार दिलबाग सिंह दौराने गश्त सहित पुलिस पार्टी सब्जी मंडी समीप रणबीर कालेज मौजूद थे तो एक शकी व्यक्ति जिसके हाथ में प्लास्टिक की कैनी पकड़ी हुई थी, पैदल आता दिखाई दिया जिसको काबू कर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 10 बोतलें ठेका शराब देसी बरामद हुई। आरोपी विजय कुमार उर्फ गुगनी पुत्र ब्रिज लाल वासी अंबेदकर नगर समीप माता रानी सुनामी गेट संगरूर विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

थाना भवानीगढ़ के सर्वजीत सिंह दौराने गश्त बाहद गांव भट्टीवाल खुर्द मौजूद थे तो एक व्यक्ति मोटर-साइकिल पर प्लास्टिक का थैला लेकर आता दिखाई दिया। चैक करने पर उसके पास से 24 बोतलें ठेका शराब देसी हरियाणा बरामद हुई। आरोपी संजय कुमार पुत्र गंगाराम वासी गांधी नगर भवानीगढ़ विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!