गुरदासपुर उपचुनाव: पहले दिन कोई नामांकन नहीं

Edited By Punjab Kesari,Updated: 15 Sep, 2017 08:38 PM

gurdaspur bypoll  no nomination on first day

गुरदासपुर लोकसभा सीट के लिए 11 अक्टूबर को होने वाले उप चुनाव के लिए आज से नामांकन दाखिल करने की प्रकिया शुरू हुई ल....

गुरदासपुर: गुरदासपुर लोकसभा सीट के लिए 11 अक्टूबर को होने वाले उप चुनाव के लिए आज से नामांकन दाखिल करने की प्रकिया शुरू हुई लेकिन शाम तक कोई भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया। गत 12 सितंबर को उपचुनाव की घोषणा होने के साथ ही इस संसदीय क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। निर्वाचन आयोग के आज इस उप चुनाव के लिए अधिसूचना जारी किए जाने के साथ की नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई जो 22 सितंबर तक जारी रहेगी। पच्चीस सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 27 सितंबर तक नाामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 


मतदान 11 अक्टूबर को तथा मतगणना 15 अक्तूबर को होगा। इस चुनाव में कुल 15 लाख 17 हजार 436 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे जिनमें सात लाख 85 हजार 126 महिला मतदाता और 27811 सर्विस मतदाता हैं। चुनाव के लिए 1781 मतदान केंद्र बनाएं जाएंगे। उल्लेखनीय है गुरदासपुर लोकसभा सीट भाजपा सांसद विनोद खन्ना के निधन के कारण रिक्त हुई है। इस सीट पर वर्ष 1951 से लेकर 2014 तक 17 चुनाव हुए हैं जिनमें से श्री खन्ना इस सीट से चार बार 1998, 1999, 2004 और 2014 में सांसद चुने गए। हालांकि इस सीट पर 1951 से लेकर 2009 तक 11 बार कांग्रेस प्रत्याशी चुने गए। दो बार एनसीजे और बीएलडी प्रत्याशी यहां सांसद रहे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!