अकाली नेता सुच्चा सिंह लंगाह  पर दुष्कर्म  का केस दर्ज

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 Sep, 2017 05:15 PM

former akali minister sucha singh langah lodged a case of rape

गुरदासपुर की राजनीति में आज उस समय जोरदार धमाका हुआ जब सिटी पुलिस गुरदासपुर ने एक विधवा महिला की शिकायत पर पंजाब के पूर्व अकाली मंत्री तथा शिरोमणि अकाली दल जिला गुरदासपुर के प्रधान सुच्चा सिंह लंगाह के विरुद्व दुष्कर्म का कस दर्ज कर लिया।

गुरदासपुर (विनोद): गुरदासपुर की राजनीति में आज उस समय जोरदार धमाका हुआ जब सिटी पुलिस गुरदासपुर ने एक विधवा महिला की शिकायत पर पंजाब के पूर्व अकाली मंत्री तथा शिरोमणि अकाली दल जिला गुरदासपुर के प्रधान सुच्चा सिंह लंगाह के विरुद्व दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया।  


जानकारी के अनुसार विजिलैंस विभाग पठानकोट में तैनात महिला कर्मचारी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह  उससे वर्ष 2009 से उसकी मर्जी के विरुद्व दुष्कर्म करते आ रहे है। इस शिकायत के आधार पर सिटी पुलिस स्टेशन में  केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने महिला के ब्यान के बाद उसका मैड़ीकल करवाने के लिए उसे सिविल अस्पताल गुरदासपुर भेजा।
     

बता दें महिला का पति  पुलिस कर्मचारी था तथा वर्ष 2009 में उसका बीमारी के कारण देहांत हो गया था। सरकार ने उसकी मौत के बाद महिला को तरस के आधार पर पुलिस में नौकरी दी थी। इस समय पीड़ित महिला विजिलैंस कार्यालय पठानकोट मे तैनात है। इस मामले को राजनीति से भी जोड़ा जा रहा है क्योंकि इस समय गुरदासपुर लोकसभा हल्के का उप चुनाव हो रहा है तथा सुच्चा सिंह लंगाह ने इस चुनाव में अकाली दल की कमान संभाल रखी है। 

 

क्या कहना है जिला पुलिस अधीक्षक हरचरन सिंह भुल्लर का 


इस महत्वपूर्ण केस संबंधी जब जिला पुलिस अधीक्षक गुरदासपुर हरचरन सिंह भुल्लर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक महिला जो विलिजैंस विभाग पठानकोट में तैनात है ने मेरे समक्ष 28 सितम्बर को पेश होकर लिखित शिकायत दी थी कि जब वर्ष 2009 में उसके पति की मौत हो गई थी तो वह अपनी नौकरी संबंधी पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह से मिली थी। उसने मेरी मजबूरी का लाभ उठा कर मेरा शोषण किया तथा मई 2017 तक वह लगातार दुष्कर्म करता रहा। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि सुच्चा सिंह लंगाह उसे कई तरह की धमकियां देकर चंडीगढ़ ले जाता था तथा कभी कलानौर या अन्य स्थानों पर बुलाता था और दुष्कर्म करता था। 

  जिला पुलिस अधीक्षक भुल्लर के अनुसार पीड़िता ने एक टेप भी पुलिस को सौंपा है जो पीड़िता ने स्वयं इसलिए तैयार किया था क्योंकि लंगाह उसे धमकियां देता था।   भुल्लर ने बताया कि इस मामले की जांच का काम डी.एस.पी.आजाद दविन्द्र सिंह तथा इन्सपैक्टर सीमा देवी को सौंपी गई तथा इन दोनो की जांच रिर्पोट के बाद कानूनी राए लेने के बाद सुच्चा सिंह लंगाह के विरूद्व धारा 376,384,420 तथा 506 अधीन सिटी पुलिस स्टेशन गुरदासपुर के एफ.आई.आर.नंबर  168 तिथि 29-9-2017 अधीन केस दर्ज कर मामले की गहनता से फिर जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!