सर्दी की पहली धुंध ने रोकी ‘जिंदगी की रफ्तार’,25 से 30 मिनट लेट हुई ट्रेनें

Edited By Updated: 09 Dec, 2016 12:43 PM

fogy day

आज सर्दी की पहली पड़ी घनी धुंध ने मानवीय जिंदगी की मालवा क्षेत्र में रफ्तार धीमी कर दी है।

मोगा  (ग्रोवर): आज सर्दी की पहली पड़ी घनी धुंध ने मानवीय जिंदगी की मालवा क्षेत्र में रफ्तार धीमी कर दी है। आज सुबह के समय ज्यों ही धुंध की घनी चादर आसमान पर छाई तो घर से निकल कर अपने कामकाज के लिए वाहन चला रहे वाहन चालक लाइटें जला कर धीमी गति से अपने गंतव्य की ओर बढ़ते देखे गए।  आज पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के जन्मदिन पर मोगा के गांव किल्ली चाहलां में रखी गई ‘पानी बचाओ, पंजाब बचाओ’ महा रैली के मद्देनजर प्रशासन द्वारा मोगा जिले से गुजर रहे वाहन चालकों को लुधियाना जाने के लिए जब बदले रूटों की तरफ मोड़ा गया तो ट्रैफिक की समस्या एकदम गंभीर हो गई और ऊपर से  धुंध के कारण कई स्थानों पर जिले में ट्रैफिक की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया।

रेल यातायात भी हुआ प्रभावित
घने कोहरे के कारण आज रेलगाडिय़ां अपने निश्चित समय से काफी देर के 
बाद मोगा के रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं। 
इस संबंधी जब विभाग के अधिकारियों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि फिरोजपुर से लुधियाना तथा लुधियाना से फिरोजपुर जाने वाली यात्री ट्रेनें आज अपने निश्चित समय से 25 से 30 मिनट की देरी से स्टेशन पर पहुंची हैं और दूसरी तरफ रेलगाड़ी के इंतजार में स्टेशन पर खड़े लोग भी चाय की चुस्कियां लेते नजर आए। 


11 बजे धूप से मिली राहत
शहर में सर्दी के मौसम की शुरूआत में पहले दिन पड़ी घनी धुंध और ठंड ने 5 से सुबह 10 बजे तक लोगों को घरों से नहीं निकलने दिया और लोग ठिठुरते नजर आए, परंतु 10 बजे तक ठिठुरते लोगों को आखिरकार 11 बजे निकली धूप से कुछ राहत मिली। जानकारी के अनुसार मोगा में आज तापमान 24 डिग्री सैल्सियस रहा, जबकि हवा की रफ्तार 5 किलोमीटर प्रति घंटा थी।

टोल प्लाजा के पास रिफ्लैक्टर और सफेद पट्टी न होने के कारण हो सकता है बड़ा हादसा
बाघापुराना से ‘राकेश’ के अनुसार आज सुबह पड़े घने कोहरे के कारण कस्बा बाघापुराना में भी यातायात में भारी रुकावट आई। जगह-जगह आपस में वाहन टकराए, लेकिन बड़ा नुक्सान होने से काफी बचाव रहा। धुंध पडऩे से ठंड ने एकदम जोर जहां पकड़ लिया। वहीं लोगों द्वारा भी एकदम गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए गए हैं। जिक्र योग्य है कि प्रशासन द्वारा सर्दी के मौसम में लोगों को वाहनों पर चमकते रिफ्लैक्टर लगाने और लाइटें ठीक 
रखने की सलाह दी जाती है। वहीं मोगा-कोटकपूरा सड़क पर बने टोल प्लाजा की कंपनी द्वारा 
कथित रूप से प्रशासनिक नियमों को अनदेखा किया जा रहा है, क्योंकि टोल प्लाजा के पास सड़कों के दोनों तरफ लगाई सफेद पट्टी बिल्कुल दिखाई न देने के कारण किसी समय भी हादसा हो सकता है। बेशक टोल प्लाजा कंपनी द्वारा शुरू में रिफ्लैक्टर भी लगाए गए थे, लेकिन अब तो वे भी कहीं नजर नहीं आते। दूसरी तरफ बाघापुराना रोड पर टोल प्लाजा के नजदीक या अन्य किसी गांव के पास एम्बुलैंस का भी कोई प्रबंध नहीं है।


सर्दी व धुंध के मौसम में हाई ब्लड प्रैशर व हार्ट के मरीज रहें सावधान : डा. सिद्धू
मोगा से डा. संदीप के अनुसार सर्दी के मौसम में फैलने वाली बीमारियों और उनके बचाव संबंधी जानकारी देते हुए एम.डी. मैडीसिन व विशेषज्ञ डा. दविन्द्र सिंह सिद्धू ने बताया कि सर्दी का मौसम हाई ब्लड प्रैशर व हार्ट के मरीजों के लिए अधिक खतरनाक होता है। उन्होंने बताया कि इन बीमारियों 
से पीड़ितों को इस मौसम के दौरान अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक सावधान रहने 
की आवश्यकता होती है। खास तौर पर यह मौसम नन्हे शिशुओं व बुजुर्गों के लिए 
भी हानिकारक है। सांस की बीमारी से 
पीड़ितों, एलर्जी की बीमारी से ग्रस्त व पैरालाइज (अधरंग) से पीड़ितों के प्रति उनके परिजनों को अलर्ट रहना चाहिए।

पूरे सप्ताह के तापमान का अनुमान
    8 दिसम्बर : तापमान 24 डिग्री एवं हवा की रफ्तार 5 किलोमीटर प्रति घंटा
   9 दिसम्बर : तापमान 26 डिग्री एवं हवा की रफ्तार 5 किलोमीटर प्रति घंटा
   10 दिसम्बर : तापमान 27 डिग्री एवं हवा की रफ्तार 11 किलोमीटर प्रति घंटा
   11 दिसम्बर : तापमान 27 डिग्री एवं हवा की रफ्तार 6 किलोमीटर प्रति घंटा

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!