फरीदकोट ट्रक यूनियन सरकार और व्यापारियों के पक्ष में उतरी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 10 Aug, 2017 04:00 PM

faridkot truck union favor in  government and businessmen

एक तरफ जहां पंजाब सरकार द्वारा राज्य में ट्रक यूनियनों को खत्म करने के फैसले के बाद अलग -अलग हलकों में ट्रक यूनियनों संबंधी नुमायंदों द्वारा सरकार विरुद्ध संघर्ष के रास्ते पर चलने का ऐलान किया गया है

चंडीगढ़ /जलालाबाद  (सेतिया) : एक तरफ जहां पंजाब सरकार द्वारा राज्य में ट्रक यूनियनों को खत्म करने के फैसले के बाद अलग -अलग हलकों में ट्रक यूनियनों संबंधी नुमायंदों द्वारा सरकार विरुद्ध संघर्ष के रास्ते पर चलने का ऐलान किया गया है तो दूसरी तरफ ट्रक यूनियन फरीदकोट द्वारा सरकार की इस पहल कदमी का स्वागत करते हुए राइस मिल्लरों के पक्ष में उतरने का फैसला किया गया है। जिसके अंतर्गत चण्डीगढ़ के सैक्टर 39 अनाज भवन में राइस मिल्लर एसोसिएशन के प्रांतीय प्रधान ज्ञान भारद्वाज को फरीदकोट ट्रक यूनियन के प्रधान बलविन्दर सिंह मीलू द्वारा सम्मानित किया गया। 


इस मौके राइस मिल्लर एच.एस. बग्गड़ फरीदकोट, सतपाल प्रधान गोयल पटियाला, पवन समाना, डा. प्रेम पाल, रजिन्दर छाबड़ा, सुनील विज्ज फिरोजपुर, सोनू धमीजा, हरीश सेतिया, ट्रक यूनियन फरीदकोट के पूर्व प्रधान दारा दास तथा मनप्रीत सिंह भी मौजूद थे। 

 

इस मौके बलविन्दर सिंह ने कहा कि बीते समय दौरान ठेकेदारों की तरफ से ट्रक आप्रेटरों का काफी बकाया रकम खड़ी हैं और दूसरी तरफ यदि वह व्यापारी वर्ग का माल लोड करते हैं तो उन्हें अदायगी में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं अाएगी।  इस मौके राइस मिल्लर एसोसिएशन के प्रांतीय  प्रधान ज्ञान भारद्वाज ने कहा कि अभी बीते दिनों उन को ट्रक यूनियनों की तरफ से घेराव करने की धमकियां मिल रही थीं। परन्तु आज  फरीदकोट ट्रक यूनियन की तरफ से फोन पर उन का समर्थन करने का ऐलान किया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!