केरल में हो रही हिंसा संबंधी दिया धरना

Edited By Updated: 02 Mar, 2017 10:21 AM

encompass related violence in kerala

घास मंडी चौक में आज आर.एस.एस. की अध्यक्षता में शहर की व्यापारिक व अन्य धार्मिक संगठनों ने केरल में हो रही हिंसा के विरुद्ध धरना दिया। इस अवसर पर अपने संबोधन दौरान सह-विभाग कार्यवाह आर....

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा): घास मंडी चौक में आज आर.एस.एस. की अध्यक्षता में शहर की व्यापारिक व अन्य धार्मिक संगठनों ने केरल में हो रही हिंसा के विरुद्ध धरना दिया। इस अवसर पर अपने संबोधन दौरान सह-विभाग कार्यवाह आर.एस.एस. ध्रुव ने कहा कि केरल माक्र्सवादी हिंसा के लिए बदनाम है व अब जब से वहां माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार आई है तो तब से ही राष्ट्रीय विचारों वाले बेकसूर लोगों को सोची-समझी साजिश तहत मारा जा रहा है। राज्य में इस हिंसा को मुख्यमंत्री का समर्थन प्राप्त है व पूरी तरह जंगलराज स्थापित हो चुका है। केरल के कोझिकोड में 28 दिसम्बर को हुई घटना में भाजपा नेता सी. राधाकृष्णन पर हमला किया गया जिसमें उनके भाई व भाभी की मौत हो गई। जनवरी में भाजपा नेता सुरेश पर हमला किया गया। उन्होंने घटनाओं के लिए केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन को दोषी ठहराया।

उन्होंने कहा कि केरल में कानून व्यवस्था खराब हो चुकी है व यहां राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए। इस मौके पर आर.एस.एस. के जिला संघचालक राज जी, अश्विनी सेठी नगर संघ चालक गिद्दड़बाहा, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश गोरा पठेला, नगर कौंसिल अध्यक्ष हरपाल सिंह बेदी, राजपाल पठेला, सुरिंद्र धवन, रविंद्र कटारिया, केवल कृष्ण शर्मा, राजपाल पठेला, लेखराज बठला, हरीश ग्रोवर, जीवन शर्मा, तरसेम गोयल आदि के अतिरिक्त बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के वर्कर उपस्थित थे। इस उपरांत राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र अतिरिक्त उपायुक्त कुलवंत सिंह को सौंपा गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!