सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस एकमात्र पार्टी

Edited By Updated: 24 Jan, 2017 08:22 AM

congress is the only party contesting all 117 seats in punjab

वर्तमान पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जिसने सभी 117 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं।

चंडीगढ़ (पराशर):  वर्तमान पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जिसने सभी 117 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं। आम आदमी पार्टी 112, बहुजन समाज पार्टी 111, शिरोमणि अकाली दल 94, अपना पंजाब पार्टी 77, भाजपा 23 सीटों पर  चुनाव  लड़ रही हैं। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी  वी.के. सिंह ने बताया कि राज्य में 1,98,79,069 वोटर्स हैं। डेढ़ लाख के करीब सर्विस वोटर हैं। मतदाताओं में 1.05 करोड़ पुरुष तथा 93.75 लाख महिलाएं हैं। 18-19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 9 लाख है जो पहली बार वोट डालेंगे।

नैशनल वोटर्स डे : 25 जनवरी को देशभर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस सिलसिले में पटियाला में ‘यूथ एंड फ्यूचर वोटर’ की थीम से सैमीनार होगा जिसका उद्घाटन पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर करेंगे। पंजाब के विश्व स्तरीय खिलाड़ी अभिनव बिंद्रा के अलावा पटियाला यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर तथा निर्वाचन आयोग के कई अधिकारी इसमें शिरकत करेंगे।

लाइसैंस्ड हथियार : वी.के. भावड़ा ए.डी.जी.पी.-कम को-ऑर्डीनेटर निर्वाचन आयोग ने बताया कि अब तक 3.19 लाख लाइसैंस्ड हथियार थानों में जमा करवाए जा चुके हैं जो कुल हथियारों का 85 प्रतिशत हैं। हमारा टारगेट चुनाव से पहले 90 प्रतिशत हथियार जमा करवाने का है। इनके अलावा 409 गैर लाइसैंसी हथियार भी पकड़े जा चुके हैं।

पेड न्यूज : पेड न्यूज से संबंधित अब तक निर्वाचन आयोग को 46 शिकायतें मिली हैं। इनमें से 16 पेड न्यूज के तौर पर सर्टीफाई की जा चुकी हैं।
4 मामलों में नोटिस को वापस ले लिया गया है जबकि शेष शिकायतों की जांच जारी है।

वोटिंग से पहले सभी आऊटसाइडर्स होंगे बाहर
कै. अमरेंद्र सिंह की विभिन्न पार्टियों के प्रचार के लिए विदेशों से आ रहे एन.आर.आइज को रोकने की मांग को लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि मतदान से 48 घंटे पहले सभी आऊटसाइडर्स को हलके से बाहर जाने के लिए कहा जाएगा।

बड़े पैमाने पर रिकवरी
चुनाव के दृष्टिगत सारे राज्य में चौकसी बढ़ा दी गई है। अब तक 4.5 करोड़ कैश, 22 करोड़ का सोना, 5 किलो हैरोइन, 1800 किलो पोस्त, 127 किलो अफीम, 1400 लीटर शराब पकड़ी जा चुकी है। इस सिलसिले में 332 एफ.आई.आर. रजिस्टर की जा चुकी हैं। 394 व्यक्ति गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जम्मू एवं कश्मीर के लखनपुर बॉर्डर पर 1000 किलो पोस्त तथा राजस्थान के पंजाब से लगते इलाके में 471 किलो पोस्त पकड़ी जा चुकी है।

आजाद उम्मीदवार भी हैं मैदान में-304
सबसे अधिक प्रत्याशी सनौर में - 18
सबसे कम प्रत्याशी खेमकरण तथा फतेहगढ़ साहिब में 5-5
> बादल के हलके लंबी में कुल 6 उम्मीदवार।
> कुल 1145 प्रत्याशी मैदान में।
आम आदमी पार्टी-  112
बसपा-                   111
शिअद-                  94
अपना पंजाब पार्टी- 77
भाजपा-                 23

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!