धुंध के कारण बस से टकराई कार, 3 इंजीनियरों की मौत(देखें तस्वीरें)

Edited By Updated: 13 Dec, 2016 10:47 PM

bus car accident

रोपड़-फगवाडा हाईवे काठगढ के गांव भरथली नजदीक देर रात बस व कार के बीच भयानक टक्कर हो गर्इ। इस हादसे में कार सवार 3 लोगों

नवांशहर/काठगढ़(त्रिपाठी/विजय): गत मध्य रात्रि गहरी धुंध के कारण इंडिका कार तथा टूरिस्ट बस के बीच हुई टक्कर में चेन्नई पावरकॉम विभाग के 3 इंजीनियरों की मौत हो गई, जबकि 1 अन्य इंजीनियर तथा कार चालक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए बलाचौर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

 

सिविल अस्पताल में भर्ती घायल के. रविचन्द्रम ने बताया कि वह चेन्नई में पावरकॉम विभाग में बतौर इंजीनियर काम करते हैं और ऑल इंडिया फैडरेशन ऑफ डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के सदस्य हैं तथा गत शनिवार को जालंधर में आयोजित होने वाले डैलीगेशन इजलास में भाग लेने के लिए आए हुए थे। उन्होंने बताया कि गत रात वह जालंधर से एक इंडिका कार करके चंडीगढ़ जा रहे थे कि बलाचौर-रोपड़ मार्ग पर गांव परथला जहां से आज उन्होंने फ्लाइट पकडऩी थी पर गहरी धुंध के कारण उनकी कार दूसरी ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक टूरिस्ट बस के साथ जा टकराई, जिसके चलते कार में सवार उनके साथ इंजीनियर वी. अशोक कुमार  (57) पुत्र तिलकनाथन, वी. रविचन्द्रम (54) पुत्र वलैया तथा सत्यम पैरीताम स्वामी (56) पुत्र सत्यम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक मनोज कुमार पुत्र गुरदेव तथा वह घायल हो गए। 

 

जांच अधिकारी ए.एस.आई. शिंदरपाल ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद कार में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर बलाचौर सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, जबकि शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल बलाचौर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। ए.एस.आई. ने बताया कि के. रविचन्द्रम की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जबकि चालक घटना के उपरांत मौके से फरार हो गया। 

 

स्टेट हाईवे की खूनी सड़कें
लुधियाना-संगरूर सड़क पर 8 किलोमीटर की दूरी पर गढ़शंकर-बलाचौर, रोपड़ से 7 किलोमीटर की दूरी पर दसूहा, होशियारपुर, गढ़शंकर, बलाचौर, रोपड़ पर 4 किलोमीटर पर हरियाना के पास, लुधियाना-संगरूर सड़क पर गिल चौक के पास, अमृतसर, श्री हरगोङ्क्षबदपुर, टांडा, होशियारपुर, नंगल, कीरतपुर साहिब सड़क पर 10 किलोमीटर की दूरी पर ज्यादा सड़क हादसे हो रहे हैं। होशियारपुर-रोपड़ सड़क पर सबसे ज्यादा सड़क हादसे हो रहे हैं जिसका कारण बीते कुछ समय में इस सड़क पर बढ़ रहा यातायात है। 

 

मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड्स में खूनी सड़कें 
पटियाला से कराली-मोरिंडा, कपूरथला-सुल्तानपुर लोधी सड़क, मुकेरियां-तलवाड़ा सड़क, जालंधर, कपूरथला, लोहिया, मक्खू, अमृतसर, फतेहगढ़, डेराबाबा नानक, जगराओं, रायकोट, मालेरकोटला सड़कों पर सबसे ज्यादा हादसे होते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!