जिले के गांवों में काले पीलिए ने पसारे पैर, लोगों में दहशत

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Dec, 2017 10:48 AM

black jaundice legs in the villages of the district

मालवा क्षेत्र के जिला श्री मुक्तसर साहिब में पहले से ही कैंसर जैसी जानलेवी बीमारी से लोग बड़े स्तर पर पीड़ित हैं, वहीं अब काले पीलिए की खतरनाक बीमारी लोगों को मौत की नींद सुला रही है। जिले के अधीन आते 241 गांवों में ही उक्त बीमारी ने अपने पैर पसारे...

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा) : मालवा क्षेत्र के जिला श्री मुक्तसर साहिब में पहले से ही कैंसर जैसी जानलेवी बीमारी से लोग बड़े स्तर पर पीड़ित हैं, वहीं अब काले पीलिए की खतरनाक बीमारी लोगों को मौत की नींद सुला रही है। जिले के अधीन आते 241 गांवों में ही उक्त बीमारी ने अपने पैर पसारे हुए हैं और कोई भी ऐसा गांव नहीं बचा जहां काले पीलिए की बीमारी का मरीज न हो। बल्कि कुछ गांव तो ऐसे हैं जहां बहुत से व्यक्तियों को काला पीलिया हो चुका है। ऐसे गांवों में बल्लमगढ़ भी शामिल हैं।

पंजाब सरकार, स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन व समाज सेवी संस्थाओं को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि काले पीलिए की बीमारी से पीड़ित कुछ लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अनेक मरीज दवाइयां ले रहे हैं।पंजाब केसरी द्वारा एकत्रित की गई जानकारी के अनुसार कुछ लोगों को तो यह भी पता नहीं कि वह काले पीलिए के मरीज हैं, क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति इस बीमारी का टैस्ट आदि नहीं करवाता। कइयों को तो काला पीलिया होने का तब पता लगता है जब वह किसी मरीज को खून देने के लिए अपना खून देने जाते हैं और खून की जांच करवाते हैं।

खराब पानी है बीमारी का कारण 
उल्लेखनीय है कि उक्त जिले के कुछेक गांवों को छोड़कर अन्य सभी गांवों में जमीनी पानी खराब है। उसमें तेजाब व शोरे जैसे भारी तत्व हैं। पानी में टी.डी.एस. की मात्रा 3 हजार के पार पहुंच चुकी है। मजबूरीवश लोग यह खराब पानी ही उपयोग करते हैं। यह पानी काले पीलिए जैसी बीमारियों को निमंत्रण दे रहा है।

अगर ग्रामीण जलघरों को टूटियों के पानी की सप्लाई को रोजाना समय पर मुहैया करवाया जाए तो बीमारी कुछ हद तक कम हो सकती है परंतु इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। जिले के कुछ गांवों में शुद्ध पानी मुहैया करवाने के लिए लगाए गए आरओ सिस्टम 2 सालों से बंद पड़े हैं परंतु इन्हें फिर से शुरू करने की कोई भी जहमत नहीं उठाना चाहता।

बड़े राजनीतिज्ञों का जिला है श्री मुक्तसर साहिब
उल्लेखनीय है कि श्री मुक्तसर साहिब बड़े राजनीतिज्ञों का जिला है। ज्यादा बीमारियां इस जिले में ही फैली हुई हैं। उक्त जिले से संबंधित प्रकाश सिंह बादल राज्य के मुख्यमंत्री बन चुके हैं। उनके पुत्र सुखबीर सिंह बादल पंजाब के उप-मुख्यमंत्री रहे जबकि उनकी पुत्रवधू हरसिमरत कौर बादल इस समय केन्द्र में कैबिनेट मंत्री हैं। उनके भतीजे मनप्रीत सिंह बादल इस समय मौजूदा कांग्रेस सरकार में खजाना मंत्री के पद पर हैं जबकि अमरिंद्र सिंह राजा वडिंग ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। इसके अलावा स्व. हरचरण सिंह बराड़ सराएनागा राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं परंतु इतने बड़े नेताओं के जिले के लोग भी जानलेवा बीमारियों से घिरे हुए हैं जोकि चिंता की बात है।

बड़ा अस्पताल बनाने की मांग
इस क्षेत्र के लोगों की मांग है कि श्री मुक्तसर साहिब में बड़ा अस्पताल बनाया जाए, जहां लोगों को सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। गांव लक्खेवाली के जसवीर सिंह बराड़, सुखदेव सिंह बराड़, परमजीत सिंह बराड़, भागसर के नरिंदर सिंह बराड़ व पंजाब पब्लिक स्कूल लक्खेवाली के चेयरमैन हरचरण सिंह बराड़ ने कहा कि इस क्षेत्र के मरीजों को अब बठिंडा, लुधियाना, चंडीगढ़ जाना पड़ता है।

महंगा है काले पीलिए का उपचार
काले पीलिए की बीमारी से पीड़ित मरीजों का कहना है कि उक्त बीमारी का उपचार बहुत महंगा है व गरीब व्यक्ति के बस की बात नहीं है। सरकारी अस्पताल में तो सिर्फ गोलियां ही मिलती हैं जबकि टैस्ट तो बाहर लैबोरेटरी में करवाने पड़ते हैं। इस बीमारी के इंजैक्शन भी महंगे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!