पुलिस का सारा जोर कार पकडऩे में लगा,मोटरसाइकिल सवार लुटेरे लूट की रकम लेकर हो गए फरार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Nov, 2017 08:06 AM

armed men loot rs 1 14 crore from cash van near jalandhar

दिन-दिहाड़े कैश वैन से 1.14 करोड़ रुपए लूटने की वारदात का पता चलते ही जालंधर देहात पुलिस ने हाई अलर्ट करवा दिया है।

जालंधर  (प्रीत) : दिन-दिहाड़े कैश वैन से 1.14 करोड़ रुपए लूटने की वारदात का पता चलते ही जालंधर देहात पुलिस ने हाई अलर्ट करवा दिया है। हाई अलर्ट के दौरान कमिश्नरेट पुलिस के ए.डी.सी.पी. कुलवंत सिंह हीर, ए.सी.पी. नवनीत सिंह माहल, थाना नं.-8 के प्रभारी नवदीप सिंह ने पुलिस फोर्स सहित हाईवे पर नाकाबंदी कर दी। 


पुलिस को सूचना मिली थी कि टाटा इंडिगो कार तथा पल्सर मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने वारदात की है। टाटा इंडिगो कार तेजी से एक के बाद एक नाके पार कर गई। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा हाईवे पूरी तरह से सील कर दिया गया। इसी दौरान भोगपुर से करतारपुर की तरफ जाते ङ्क्षलक रोड पर डी.एस.पी. सर्वजीत राय ने नाकाबंदी की थी। गांव चीमा के निकट जब उन्होंने टाटा इंडिगो कार को रुकने का इशारा किया तो कार चालक ने कार और तेज भगा दी। डी.एस.पी. सर्वजीत राय ने तुरंत अपनी टीम के साथ कार का पीछा किया और पुलिस टीमों ने कार को घेर लिया जिस से घबरा कर कार चालक ने कार 


खेतों में उतार दी। कुछ ही दूरी पर कार छोड़ कर चालक भाग निकला। पुलिस की बार-बार वाॄनग के बावजूद जब कार चालक नहीं रुका तो पुलिस ने फायर किए।  सूत्रों ने बताया कि वारदात में टाटा इंडिगो कार तथा 3 पल्सर मोटरसाइकिलों पर सवार करीब 7 लुटेरे शामिल थे व सभी के पास हथियार थे। पुलिस को कार के बारे में चूंकि ज्यादा जानकारी थी, इसलिए पुलिस ने सारा जोर कार को पकडऩे में लगाया। कार के पीछे ही मोटरसाइकिल सवार लुटेरे भी थे, जिनके पास लूट की रकम थी पर वे पुलिस का ध्यान कार पर होने के कारण लूट की रकम लेकर फरार हो गए। सूत्रों के मुताबिक लुटेरों की सुभानपुर के निकट लोकेशन ट्रेस की गई है। 


लुटेरों की हुई पहचान, कपूरथला से संबंधित है गैंग
फायरिंग में घायल हुए रणजीत सिंह का फिलहाल पुलिस के पास कोई पुराना आपराधिक रिकार्ड नहीं है जबकि डी.आई.जी. जसकरण सिंह के नेतृत्व में की जा रही जांच के दौरान एस.पी. बलकार सिंह, डी.एस.पी. सर्वजीत राय, इंस्पैक्टर हरिन्द्र सिंह गिल, इंस्पैक्टर शिव कुमार की टीम ने वारदात में संलिप्त लुटेरों की पहचान लगभग कर ली है। पता चला है कि लुटेरों को पकडऩे के लिए पुलिस की करीब आधा दर्जन टीमें देर शाम कपूरथला जिला के विभिन्न एरिया में रेड करने के लिए भेजी गई हैं। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि लुटेरे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।


कैश वैन के सुरक्षाकर्मी ने की टाटा इंडिगो की शिनाख्त
टाटा इंडिगो गाड़ी बरामद करने के पश्चात वारदात के चश्मदीद गवाह तथा कैश वैन के सुरक्षा कर्मी सुरिन्द्रजीत सिंह को लेकर पुलिस अधिकारी करतारपुर एरिया में पहुंचे। कार की शिनाख्त करते हुए सुरिन्द्रजीत सिंह ने बताया कि लुटेरे इसी टाटा इंडिगो में सवार थे, क्योंकि जब लुटेरे वारदात करके भागे तो उसने देखा कि टाटा इंडिगो कार पर पीले रंग के धार्मिक निशान लगे हैं तथा गाड़ी की नमबर प्लेट टूटी हुई है। नम्बर प्लेट नट-बोल्ट के सहारे ही लटकी हुई है जिसके आधार पर गाड़ी की शिनाख्त हुई।

करतारपुर से ही पीछे लग गए थे लुटेरे!
कैश वैन के कर्मचारियों के मुताबिक माडल टाऊन के पश्चात गांव शेख, करतारपुर से होते हुए वह दोपहर करीब अढ़ाई बजे भोगपुर के पास पहुंचे, जहां पर ए.टी.एम. में कैश डालने के पश्चात आगे चल दिए। पुलिस सूत्रों का कहना है कि लुटेरों ने वारदात को अंजाम रैकी के पश्चात दिया है। सूत्रों ने बताया कि लुटेरे अलग-अलग टीमों में बंटे हुए थे। संभावना है कि लुटेरों की एक टीम करतारपुर से ही कैश वैन के पीछे लग गई थी। उक्त लोग आपस मे मोबाइल पर परस्पर संपर्क में थे। बताया जा रहा है कि रास्ते में लुटेरों को कोई मौका नहीं मिला, लेकिन जब भोगपुर के पश्चात गांव ढींगरियां की तरफ निकले तो ङ्क्षलक रोड पर वारदात का मौका मिल गया।

 

जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे लुटेरे : डी.आई.जी.
वारदात का पता चलते ही डी.आई.जी. जालंधर रेंज जसकरण सिंह खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक लुटेरे को काबू कर लिया है। उसकी हालत ठीक है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। सभी आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!