DSP नवनीत कौर गिल की सूझबूझ से टली बड़ी वारदात

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Sep, 2017 10:38 AM

a big tragedy

नजदीकी गांव खालसपुर में कुछ लोगों में हुई मामूली तकरार झगड़े में बदल गई। पुलिस ने इस मामले में 29 लोगों और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करने के बाद जांच की

बस्सी पठाना (राजकमल) : नजदीकी गांव खालसपुर में कुछ लोगों में हुई मामूली तकरार झगड़े में बदल गई। पुलिस ने इस मामले में 29 लोगों और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करने के बाद जांच की जिम्मेदारी ए.एस.आई. शाश्वत कुमार को सौंपी है। विशेष बात यह है कि मौके पर पहुंचे डी.एस.पी. मैडम नवनीत कौर गिल के प्रयासों से बड़ी वारदात टल गई, जिसकी लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।

इस मामले में शिकायतकत्र्ता धर्मपाल सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी गांव खालसपुर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 5 सितम्बर को गांव में गुगा जाहर पीर का माड़ी पर मेला लगा था। शाम को लौटते समय रास्ते में गुरविन्द्र सिंह पुत्र सज्जन सिंह और गुरप्रीत सिंह पुत्र जसविन्द्र सिंह निवासी गांव थेह ने कथित तौर पर शराब पीकर उसके साथ गाली-गलौच की थी। इस मामले में पंचायत भी बुलाई गई थी, पर मामला नहीं सुलझा, जिस पर सरपंच त्रिलोचन सिंह ने थाने जाने की सलाह दी।शिकायतकत्र्ता ने आरोप लगाया कि करीब 7 बजे सुबह स्कूल के नजदीक गुरविन्द्र सिंह ने साथियों सहित डंडों व अन्य हथियारों से हमला करके उसे बुरी तरह से घायल कर दिया और उसके शोर मचाते हुए उक्त लोग भाग गए। 

मामले की जांच कर रहे ए.एस.आई. शाश्वत कुमार ने बताया कि इस मामले में  गुरविन्द्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, हितेश कुमार, दीक्षित, गुरविन्द्र सिंह, करणवीर सिंह, तलविन्द्र सिंह, जतिन्द्र सिंह, गुरतेज सिंह, जतिन्द्र सिंह, हरमन सिंह, गुरकीरत सिंह, गुरप्रीत सिंह, सिकंदर सिंह, जसप्रीत सिंह, नवजोत सिंह, संदीप सिंह, अमनप्रीत सिंह, हमराज सिंह, रमनजोत सिंह, सज्जन सिंह, रूपिन्द्र सिंह, गुरसेवक सिंह, हरमनजीत सिंह, मन्दिरपाल सिंह, कमलदीप सिंह, बीरदविन्द्र सिंह, जतिन्द्र सिंह और 6 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 323/341/160/148/149 और 506 के तहत मामला दर्ज करके कथित आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!