पावरकाम का कारनामा, उपभोक्ता को भेजा 4.44 लाख का बिल

Edited By Updated: 26 Apr, 2016 02:07 AM

pavarkam haul 4 44 million of the bill sent to the consumer

पंजाब बिजली निगम रोज नए कारनामों के साथ जहां पहले भी चर्चा में रहा है, वहीं हाल ही में ब...

पटियाला/रखड़ा(राणा): पंजाब बिजली निगम रोज नए कारनामों के साथ जहां पहले भी चर्चा में रहा है, वहीं हाल ही में बिजली निगम ने ऐसे ही एक और कारनामे को अंजाम दे दिया है, जिसका सबूत पावरकाम ने 200 यूनिट बिजली माफ वाले परिवार को 4 लाख 44 हजार 100 रुपए का बिजली बिल भेज कर दिया है, जिससे उक्त परिवार परेशानी में पड़ गया है।

 
डकाला निवासी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि वह एस.सी. वर्ग के साथ संबंध रखता है और सरकार की तरफ से उसको बिजली के 200 यूनिट माफ किए गए हैं और बिजली निगम की तरफ से उसको माफ यूनिटों और इस्तेमाल की गई यूनिटों के बदले बनता बिजली बिल भेजने की जगह उसको 4 लाख 44 हजार 100 रुपए का बिजली बिल भेज दिया गया है।
 
डकाला निवासी इंद्रपाल सिंह के साथ घटी उक्त घटना के कारण रोष में आए तरसेम सिंह, बलकार सिंह, नछत्तर सिंह ने बताया कि ऐसा नहीं है कि उक्त घटना पहली बार घटी हो बल्कि पावरकाम की तरफ से ऐसी लापरवाही को कई बार अंजाम दिया जा चुका है, जिसका खमियाजा खपतकार को ही भुगतना पड़ा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!