Edited By Punjab Kesari,Updated: 03 Jul, 2017 05:24 PM
ट्रेंन में सफर करने वाले यात्रियों को 15 दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि रेलवे विभाग द्वारा 60 से अधिक ट्रेनों को रद्द किए जाने का फैसला लिया गया है।
जालंधर /नई दिल्लीः ट्रेंन में सफर करने वाले यात्रियों को 15 दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि रेलवे विभाग द्वारा 60 से अधिक ट्रेनों को रद्द किए जाने का फैसला लिया गया है।
ऐसा सहारनपुर-मेरठ रेलवे जंक्शन में चल रहे काम के कारण किया जा रहा है । इन में से कई ट्रेनें दिल्ली या इसके नजदीकी स्टेशन से गुजरतीं हैं। आधिकारियों का कहना है कि दोराला से मेरठ के बीच रेल लाईनों के काम के अंतर्गत इंटरलाईनिंग का काम किया जाना है। इस कारण 3 से 15 जुलाई तक ट्रेनें बंद रहेगी।
जानें कौन सी ट्रेनें होंगी रद्द
04401: आनंद विहार -श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पैशल ट्रेन 3,7,10 और 14 जुलाई को रद्द की जाएगी।
04402: श्री माता वैष्णो देवी कटरा -आनंद विहार स्पैशल ट्रेन 4, 8, 11 और 15 जुलाई को रद्द की जाएगी।
14521 /14522: दिल्ली -अम्बाला इंटरिस्टी एक्सप्रैस 4 से 14 जुलाई तक रद्द।
19019 /19020: बंदर टर्मिनल -देहरादून एक्सप्रैस 2 से 16 जुलाई तक रद्द।
14610: देहरादून -उजैन एक्सप्रैस 4,511 और 12 जुलाई को रद्द रहेगी।
14681 /14682: नई दिल्ली -जालंधर एक्सप्रैस 4 से लेकर 14 जुलाई तक रद्द।
14309: उजैन -देहारूदन एक्सप्रैस 5,6,12 और 13 जुलाई को रद्द।
14318: देहरादून -इन्दौर एक्सप्रैस 7,8 और 14 जुलाई को रद्द।
14317: इन्दौर -देहरादून एक्सप्रैस 8,9 और 15 जुलाई को बंद रहेगी। 19325 इन्दौर -अमृतसर एक्सप्रैस 4,7 और 11 जुलाई को रद्द।
19326: अमृतसर -इंदौर एक्सप्रैस 5,8 और 12 जुलाई को रद्द की जाएगी।
18234 /18238: छंतीसगढ़ एक्सप्रैस 5 से 14 जुलाई तक रद्द की जाएगी।
64555 /64556: आनंद विहार -मेरठ सी.टी. एम.ई.एम.यू. 4 से 14 जुलाई तक रद्द की जाएगी।
64559 /64558: पुरानी दिल्ली -सहारनपुर एम.ई.एम.यू. 4 से लेकर 14 जुलाई तक रद्द की जाएगी।
64557: पुरानी दिल्ली -सहारनपुर एम.ई.एम.यू. 14 जुलाई को रद्द।
64560: पुरानी दिल्ली -सहारनपुर एम.ई.एम.यू. 14 जुलाई को रद्द।
54303: पुरानी दिल्ली -कालका पैसेंजर 6 और 7 जुलाई को रद्द।
54304: कलाका -पुरानी दिल्ली पैसेंजर 7 से 14 जुलाई तक रद्द।
54474 /54473: सहारनपुर -पुरानी दिल्ली पैसेंजर 7 से 14 जुलाई तक रद्द।
54540 /54539: अम्बाला -निजामुदीन पैसेंजर 6 से ले कर 14 जुलाई तक रद्द।
54475: पुरानी दिल्ली -हरिद्वार पैसेंजर 7से ले कर 14 जुलाई तक रद्द।