अगवा सुरेन्द्र के अभिभावकों ने की CBI जांच की मांग

Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Jan, 2018 12:20 PM

parents say do the for cbi inquiry

7 जनवरी से नजदीकी गांव कुराईवाला का 9वीं कक्षा में पढ़ता विद्यार्थी सुरेन्द्र सिंह गायब है। पुलिस ने इस मामले में गांव कुराईवाला के ही सुखजिंद्र सिंह उर्फ सोनी पर अगवा का मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया था। पुलिस जांच के अनुसार सोनी सिंह ने माना...

श्री मुक्तसर साहिब (दर्दी): 7 जनवरी से नजदीकी गांव कुराईवाला का 9वीं कक्षा में पढ़ता विद्यार्थी सुरेन्द्र सिंह गायब है। पुलिस ने इस मामले में गांव कुराईवाला के ही सुखजिंद्र सिंह उर्फ सोनी पर अगवा का मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया था। पुलिस जांच के अनुसार सोनी सिंह ने माना कि उसने सुरेन्द्र को कोई नशे की दवाई खिलाकर गांव के पास से गुजरती नहर में धक्का दे दिया था, पुलिस ने इस संबंधी मामला दर्ज करने उपरांत सुरेंद्र की 9 जनवरी से लगातार नहर में तलाश शुरू की इसलिए एन.डी.आर.एफ. की टीम का सहयोग भी लिया गया परंतु नहर में से सुरेन्द्र सिंह का शव नहीं मिला।

अदालत ने सोनी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 13 दिन बाद भी सुरेन्द्र का कुछ पता न चलने से परेशान अभिभावक व गांव वासी आज गिद्दड़बाहा से कांग्रेसी विधायक अमरेंद्र सिंह राजा वङ्क्षडग़ को मिले व उन्होंने इस मामले में पुलिस अधिकारियों से बातचीत भी की। गांव वासी व अभिभावक स्थानीय जिला पुलिस मुखी के कार्यालय भी गए परंतु जिला पुलिस मुखी शहर से बाहर बैठक में होने के कारण नहीं मिल सके। बातचीत दौरान सुरेन्द्र सिंह के पिता बूटा सिंह व माता रानी कौर ने कहा कि वे चाहते हैं कि इस मामले की जांच सी.बी.आई. को दी जाए तो फिर जांच कमेटी बनाकर गहराई से जांच की जाए। उन्होंने कहा कि हमें शक है कि सोनी सिंह पुलिस से झूठ बोल रहा है, क्योंकि अभी तक सुरेन्द्र किसी भी हालत में उन्हें नहीं मिला।

अभिभावकों ने कहा कि सोनी के पारिवारिक सदस्यों का उसे पहले गांव से भगाने व घटना को छुपाने में पूरा योगदान है, इसलिए अगर पुलिस गहराई से पूछताछ करे तो सच्चाई सामने आ सकती है। गांव वासी गुरबख्श सिंह, दर्शन सिंह, बलजीत सिंह आदि ने कहा कि एन.डी.आर.एफ. की टीम ने भी नहर में जांच की व गोताखोरों ने भी परंतु सुरेन्द्र का कुछ पता नहीं चला। गांव वासियों ने फैसला किया है कि सुरेन्द्र बारे जानकारी देने वाले को 2 लाख रुपए पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!